दिल्ली की ओर बढ़ रहा तूफान, 100 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
Last Updated:
Delhi Red Alert: दिल्ली-NCR में अगले 2-3 घंटों में तेज़ तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 60-100 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथी ही ओले भी पड़ सकते हैं. IMD ने रेड अलर्ट जारी किया.

दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
- दिल्ली-NCR में तेज तूफान और बारिश की चेतावनी जारी.
- 60-100 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं.
- IMD ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया.
नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार देर रात दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी अगले 2-3 घंटे के लिए जारी किया गया है. चेतावनी के अनुसार दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में तेज धूल भरी आंधी चलेगी. साथ ही 60-100 किमी/घंटा की रफ्तार वाली तेज हवाएं भी चलेंगी. तेज बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.
IMD के अनुसार, “Nowcast” सिस्टम की रडार इमेजरी में एक स्पष्ट “Bow Echo” दिखाई दे रहा है. जो गंभीर तूफान का संकेत होता है. विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तूफान पहले की तुलना में थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. लेकिन इसका प्रभाव व्यापक और शक्तिशाली हो सकता है.
Windspeed warning has been increased to 78-110km/h category for all parts of Delhi and Ncr now.
Storm will hit within 85 minutes https://t.co/GYG06oxzIK
— IndiaMetSky Weather (@indiametsky) May 24, 2025
कब और कहां होगा असर?
- दिल्ली-NCR के अधिकांश हिस्सों में यह तूफान रात 11:45 बजे से 12:15 बजे के बीच प्रभावी रहेगा.
- सबसे अधिक असर दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में देखने को मिल सकता है.
- रात भर मध्यम से भारी बारिश, तेज़ गड़गड़ाहट, और कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है.
केरल में समय से पहले पहुंचा मॉनसून
भारत मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि केरल में इस बार मॉनसून ने तय तारीख से 8 दिन पहले दस्तक दे दी है. यह दुर्लभ घटना 16 साल बाद हुई है. इससे पहले ऐसा 23 मई 2009 को हुआ था जब मानसून समय से पहले पहुंचा था. इससे पहले 19 मई 1990 और 1975 में भी मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दी थी.
IMD के अनुसार इस बार मॉनसून की शुरुआती बारिश ने अपने संकेत पहले ही दे दिए थे, और अब इसकी आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से अब केरल के कई हिस्सों में तेज बारिश जारी रहने की संभावना है.
क्या करें और क्या न करें?
- सुरक्षित इमारतों के अंदर रहें.
- सभी दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें.
- मोबाइल चार्ज रखें और अनावश्यक इलेक्ट्रिक इंस्ट्रूमेंट बंद करें.
- खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या निर्माणाधीन इमारतों के पास न जाएं.
- बिजली गिरने की संभावना में ऊंचे धातु के सामान से दूरी बनाएं.
About the Author
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan