CWC नहीं पाक वर्किंग कमेटी है! चन्नी के बयान गरमाई राजनीति, BJP का हल्लाबोल

Written by:

Last Updated:

Surgical Strike Proof Channi Statment: कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जीकल स्ट्राइक वाले बयान के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. भाजपा ने कांग्रेस को चारों तरफ से घेरा है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा के स…और पढ़ें

CWC नहीं पाक वर्किंग कमेटी है! चन्नी के बयान गरमाई राजनीति, BJP का हल्लाबोल

सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर घिरी कांग्रेस. संबित पात्रा ने पार्टी पर हमला बोला.

हाइलाइट्स

  • चन्नी के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला.
  • संबित पात्रा ने कांग्रेस को पाकिस्तान वर्किंग कमेटी कहा.
  • चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे.

Surgical Strike Proof Channi Statment:  कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान के बाद राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि ये CWC- कांग्रेस वर्किंग कमेटी नहीं, बल्कि पाकिस्तान वर्किंग कमेटी है!. जो देश के अंदर से पाकिस्तान के लिए काम कर रही है. दरअसल, शुक्रवार को देर शाम CWC की बैठक के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद चन्नी ने कहा था, ‘हमारे देश में आकर कोई बम गिरेगा तो क्या पता नहीं चलेगा? वो कहते हैं कि पाकिस्तान में हमने सर्जिकल स्ट्राइक की थी. कुछ नहीं हुआ जी, कहीं नहीं दिखे सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला…’ हालांकि, अपने इस बयान के बाद उन्होंने तुरंत यूटर्न भी मारी. मगर, काफी देर हो चुकी थी. इनके बयान के बाद से भाजपा ने कांग्रेस और उनके नेताओं पर हल्ला बोला है.

चन्नी के बयान के बाद भाजपा के स्पोक्सपर्सन संबित पात्रा ने पलटवार किया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की वर्किंग कमेटी पर पाकिस्तान के लिए काम करने का आरोप लगाया है. चलिए जानते हैं अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने क्या-क्या कहा?

  1. आंतकी हमलों को कांग्रेस गंभीरता से ना लेती हो या देश की भावना को राहुल-सोनिया और गांधी परिवार ना समझते हो, मगर उनको ये छूट नहीं मिलता है कि देश की सेना को मनोबल को बार-बार गिराए.
  2. पूरे देश में गम का माहौल है. सीडबल्यूसी की मीटिंग हुई, कई प्रस्ताव पारित हुए, मगर, हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और हैं. कांग्रेस ने बैठक के बाद पीसी कराया और बार्डरिंग स्टेट के पूर्व सीएम चन्नी द्वारा ये कराया गया. ये कांग्रेस का प्लांड विजन है. एक तरफ खड़गे जी बोलेंगे और दूसरी तरफ पूर्व सीएम चन्नी. दोनों पेरेलल पीसी करेंगे और कहेंगे 2019 मे पुलवामा के समय भारत की सेना ने सर्जीकल स्ट्राइक गलत था, वो हुआ ही नहीं था. वो कहेंगे कि आपके देश पर कोई बम गिरा जाये और आपको पता नहीं चलेगा? मैंने तो हमेशा इसका सूबत मांगा है. पीएम के 56 इंच के सीने के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाया.
  3. सर्जीकल स्ट्राइक को लेकर पाक मे खलबली मची थी. पाकिस्तान के मंत्री अभी भी कह रहे है कि फिर से सर्जीकल स्ट्राइक ना हो जाए. रोज इस पर डिबेट हो रही है. कोई कही गुहार लगाने भाग रहा है. और इधर कांग्रेस के नेताओं का बयान भारत की सेना की मनोबल को गिराने का काम कर रही है.
  4. कांग्रेस कोई भी ऐसा अवसर नहीं छोड़ती, जिससे पाकिस्तान के आंतकियों को आक्सीजन सप्लाई नहीं होता हो. आंतकियो को आक्सीजन सप्लाई करने का काम ये कांग्रेस पार्टी करती है. कांग्रेस का हमेशा से ये तरीका रहा है.
  5. ये बाहर से सीडबल्यूसी और अंदर से पीडबल्यूसी (पाकिस्तान वर्किंग कमेटी) है.
  6. ऐसे तो नहीं हो सकता है कि एक दिन पाक के समर्थन में बोल दें. जब से आंतकी हमला हुआ है- हर दिन सैफुदिन सोज, जो कि कश्मीर के एक बडे नेता हैं. कहते हैं कि हमें बात करनी चाहिए. हमें पाक का पानी बंद नहीं करना चाहिए. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का रोना धोना शुरू हो गया है. वह कहते हैं कि युद्ध नहीं होना चाहिए,
  7. कर्नाटक के मंत्री का कहना है कि सरकार झूठ बोल रही है. आंतकियों ने कोई धर्म नहीं पूछा था, बीके हरिप्रसाद कहते है बीजेपी के लिए पाक दुश्मन राष्ट होगा हमारे लिए नेबरिंग कंट्री है.
  8. हेमंता ने कहा– एक बड़े नेता 15 दिन पाक में रहे हैं. अटारी बार्डर से क्रॉस करके गए थे. कहीं फ्लाइट से जाना पड़ा तो पकड़ मे आ जायेंगे, वहां आपके सांसद 15 दिन वहां रहते हैं.
  9. विजय वेडीवार ने कहा टेरेरिस्टों ने कोई धर्म नहीं पूछा.
homenation

CWC नहीं पाक वर्किंग कमेटी है! चन्नी के बयान गरमाई राजनीति, BJP का हल्लाबोल

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *