CUET UG 2025 एग्जाम सिटी स्लिप cuet.nta.nic.in पर आज, इस दिन से परीक्षा शुरू

Written by:

Last Updated:

CUET-UG 2025 की परीक्षा अब 13 मई से शुरू होगी. NTA आज इंफॉर्मेशन सिटी स्लिप भी जारी करेगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

CUET UG 2025 एग्जाम सिटी स्लिप cuet.nta.nic.in पर आज, इस दिन से परीक्षा शुरू

CUET UG 2025 exam city slip आज जारी की जाएगी.

हाइलाइट्स

  • CUET-UG 2025 परीक्षा 13 मई से शुरू होगी.
  • NTA ने आज एग्जाम सिटी स्लिप जारी की.
  • 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

CUET UG 2025 Exam Information City Slip Today: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 के एग्जाम डेट में बदलाव किया है. अब यह परीक्षा 13 मई से शुरू होगी. इसके साथ ही आज यानी 7 मई को इंफॉर्मेशन सिटी स्लिप भी जारी की जाएगी. परीक्षा की तिथि में यह बदलाव नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा की गई तैयारियों में देरी के चलते किया गया है. बताया जा रहा है कि एनटीए वर्तमान में परीक्षा केंद्रों, सॉफ़्टवेयर और लॉजिस्टिक तैयारियों में व्यस्त है, जिसकी प्रमुख वजह हाल ही में आयोजित हुई NEET-UG परीक्षा रही है.

इस वर्ष CUET-UG परीक्षा वर्ष 2022 और 2023 के जैसे ही पूरी तरह से  कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की तकनीकी सहायता से किया जाएगा. परीक्षा कुल 37 विषयों में आयोजित की जाएगी, जिनमें से प्रत्येक पेपर की अवधि 60 मिनट होगी और इसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. परीक्षा विभिन्न दिनों में 2 से 3 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, जो कि परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. पिछले साल इस परीक्षा में लगभग 13.48 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.

इस बार एनटीए की ओर से कोई आधिकारिक डेटशीट जारी नहीं की गई है. इसके बजाय, उम्मीदवारों को एग्जाम इंफॉर्मेशन सिटी स्लिप के माध्यम से जानकारी दी जाएगी, जिसमें उनके परीक्षा केंद्र के शहर और संभावित विषयवार परीक्षा तिथियां शामिल हो सकती हैं. परीक्षा कुल 13 भारतीय भाषाओं हिंदी, अंग्रेज़ी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए इंफॉर्मेशन बुलेटिन में उपलब्ध सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

CUET-UG 2025 में भाग लेने के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा नहीं है, लेकिन छात्र जिस विश्वविद्यालय या संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें वहां निर्धारित आयु मानदंडों को अवश्य पूरा करना होगा. देशभर में छात्र और अभिभावक अब भी यह जानने को उत्सुक हैं कि उन्हें किस शहर में परीक्षा देनी होगी, ताकि वे समय रहते यात्रा और आवास जैसी जरूरी तैयारियां कर सकें.

homecareer

CUET UG 2025 एग्जाम सिटी स्लिप cuet.nta.nic.in पर आज, इस दिन से परीक्षा शुरू

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *