चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया, सिस्टम में कुछ तो गड़बड़ है- राहुल गांधी
Last Updated:
Rahul Gandhi in America: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका पहुंचते ही एक बार फिर से विवादित बात कह डाली है. उन्होंने चुनाव आयोग और इंडियन सिस्टम को लेकर बड़ी टिप्पणी की है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. बोस्टन लोगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका लोगों ने स्वागत किया. (फोटो: PTI)
हाइलाइट्स
- कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पहुंचे अमेरिका, ब्राउन यूनिवर्सिटी में चर्चा
- राहुल गांधी बोले- चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है, सिस्टम में गड़बड़ है
- भाजपा का पलटवार- चुनाव जीते तो ECI ठीक और हारे तो आरोप लगा दो
नई दिल्ली/बोस्टन. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. वह ब्राउन यूनिवर्सिटी के फैकल्टी मेम्बर्स और छात्रों से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से चुभने वाली बात कह डाली. उन्होंने अब देश से बाहर भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है. उनके इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं, यही उनकी पहचान बन गई है. यह दिखाता है कि कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते भारत के विरोध में उतर आए हैं.
अमेरिकी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारे लिए यह बिल्कुल स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और यह भी बिल्कुल स्पष्ट है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है. मैंने यह कई बार कहा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में वयस्कों की संख्या से ज़्यादा लोगों ने मतदान किया. चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया. ऐसा होना शारीरिक रूप से असंभव है. एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर आप कैलकुलेट करें तो इसका मतलब है कि सुबह 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब हमने उनसे वीडियोग्राफी के लिए कहा तो उन्होंने न केवल मना कर दिया, बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया ताकि अब हम वीडियोग्राफी के लिए न कह सकें.’
बीजेपी का राहुल गांधी पर हमला
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी विदेश जाकर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं यही उनकी पहचान बन गई है. ये यही दिखाता है कि कुछ लोग पीएम मोदी का विरोध करते-करते भारत के विरोध में उतर आए हैं और वह भी विदेश के धरती पर. पूरी दुनिया भारत के चुनाव आयोग और इसकी प्रक्रिया की वाहवाही कर रही है और ऐसे समय पर भारत के खिलाफ और भारत की बदनामी की सुपारी लेने का काम राहुल गांधी और उनके इकोसिस्टम ने किया है. जब आप चुनाव जीतो तो चुनाव आयोग ठीक लेकिन जब आप हार जाओ तो चुनाव आयोग पर आरोप लगा दो. ये लोग आपने आपको बचाने के लिए चुनाव आयोग पर निशाना करते हैं.’ वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनियाभर में भारत को बदनाम करने का काम कांग्रेस पार्टी और युवराज कर रहे हैं.
जिसपर सवाल उठ रहे, उस पर बात होनी चाहिए- इमरान मसूद
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी राहुल गांधी के बयान पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि आप क्यों ऐसे काम कर रहे हैं. जिस चीज के ऊपर सवाल उठ रहे हैं, उस चीज पर बात होनी चाहिए. अगर इतना सब साफ है तो इसको हटा दीजिए क्यों नहीं हटा देते. इमरान मसूद ने आगे कहा कि इसमें बदनामी की क्या बात है, वहां सब भारतीय हैं. भारतीयों के बीच में बात कर रहे हैं.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan