चोरों के गिरोह के सरगना को भेजा जेल
Kanpur News – चोरों के गिरोह के सरगना को भेजा जेल चोरों के गिरोह के सरगना को भेजा जेल चोरों के गिरोह के सरगना को भेजा जेल

कानपुर। किदवई नगर पुलिस ने चोरों के एक गिरोह के सरगना को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपित का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। किदवई नगर साइड नंबर वन निवासी संदीप मुखर्जी की बैट्री और इनवर्टर की दुकान में 21 अप्रैल चोरी हुई थी। उसके बाद पुलिस ने चोरों के गिरोह में शामिल तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि, गिरोह का सरगना हनुमंत विहार निवासी गोपाल उर्फ टक्कल फरार था। बुधवार देर रात आरोपित बीमा अस्पताल परिसर के पास चोरी की फिराक में था।
तभी पुलिस ने आरोपित पर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जबकि, आरोपित का एक साथी मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित पर किदवई नगर, हनुमंत विहार, गुजैनी, महाराजपुर, घाटमपुर आदि थानों में मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में 10 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित को गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।