चिड़ियों की जान बचाने के लिए फ्री में बाटे जा रहे पानी के बर्तन, अब तक 5000…

Written by:

Last Updated:

Water pots for birds: सावरकुंडला में वन प्रकृति चैरिटेबल ट्रस्ट ने गौरैया और अन्य पक्षियों के लिए गर्मी में पानी के बर्तन और घोंसले बांटे. अब तक 5000 बर्तन वितरित हुए और 5000 और देने की योजना है. ‘गौरैया बचाओ’ …और पढ़ें

चिड़ियों की जान बचाने के लिए फ्री में बाटे जा रहे पानी के बर्तन, अब तक 5000...

पक्षियों के लिए पानी के बर्तन

गर्मी की तपती दोपहरों में जब इंसान भी पानी के लिए तरसते हैं, ऐसे में सावरकुंडला शहर में एक खूबसूरत पहल की गई है. यहां वन प्रकृति चैरिटेबल ट्रस्ट ने पक्षियों के लिए मुफ्त में पानी के कुंड वितरित करना शुरू किया है. इस नेक काम का मकसद है कि पक्षियों को भी गर्मी में प्यास से राहत मिले और उनकी जान बचाई जा सके.

हर घर में बन रहे हैं तालाब और घोंसले
सावरकुंडला और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ट्रस्ट के सदस्य लोगों के घरों में छोटे-छोटे तालाब बनवा रहे हैं और घोंसले भी तैयार करवा रहे हैं. ताकि गर्मी में गौरैया जैसी नन्ही चिड़ियों को पीने का पानी और आराम करने की जगह आसानी से मिल सके.

‘गौरैया बचाओ’ अभियान जोरों पर
सावरकुंडला में इस समय ‘गौरैया बचाओ’ अभियान बड़े जोश से चलाया जा रहा है. खासकर गौरैया, जो अब बहुत कम दिखती है, उसे बचाने के लिए ट्रस्ट ने पूरा जोर लगा दिया है. शहर और गांवों में मुफ्त पेयजल टैंक लगाए जा रहे हैं ताकि कोई भी पक्षी पानी के बिना तड़पकर ना मरे.

सतीशभाई पांडे और प्रोफेसर जानी का बड़ा योगदान
वन प्रकृति चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य सतीशभाई पांडे, जो खुद स्नातक हैं और 35 साल के हैं, इस पहल को सक्रियता से आगे बढ़ा रहे हैं. सतीशभाई ने बताया कि प्रोफेसर जानी ने इस काम में बड़ा सहयोग दिया है. उन्होंने ट्रस्ट को 1000 पक्षी फीडर दान किए हैं, जिससे पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था आसान हो गई है.

गर्मियों में 5000 बर्तन बांटे, अब 5000 और का लक्ष्य
वन प्रकृति चैरिटेबल ट्रस्ट अब तक 5000 पानी के बर्तन बांट चुका है. और आने वाले दिनों में 5000 और बर्तन बांटने की योजना तैयार है. ट्रस्ट को विभिन्न संगठनों से भी सहायता मिलती है, जो धर्मार्थ कार्यों के लिए सामग्री दान करते हैं. फिर इन चीजों को जरूरतमंद लोगों और जगहों तक पहुँचाया जाता है.

पक्षियों के साथ-साथ इंसानों और जानवरों की भी मदद
वन प्रकृति चैरिटेबल ट्रस्ट सिर्फ पक्षियों के लिए ही नहीं, बल्कि इंसानों और जानवरों के लिए भी काम करता है. गर्मियों में जहां पक्षियों के लिए फीडर और घोंसले बांटे जाते हैं, वहीं अन्य मौसमों में भी सेवा कार्यों का सिलसिला जारी रहता है.

homenation

चिड़ियों की जान बचाने के लिए फ्री में बाटे जा रहे पानी के बर्तन, अब तक 5000…

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *