छात्र से लूट के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

Kanpur News – छात्र से लूट के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार छात्र से लूट के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार छात्र से लूट के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 15 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
छात्र से लूट के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

बिठूर। मंधना में युवक से को चाकू मारकर लूट के मामले में चौथे आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा। गुरुवार को बिठूर पुलिस ने उसे पकड़कर लूट का सामान बरामद कर जेल भेजा। चौबेपुर की छोटी मनोह गांव निवासी रिंकू शुक्ला एक मई को बीएसएफ की भर्ती देखने के लिए लखीमपुर खीरी गया हुआ था। वहां से दूसरे दिन लौटने के दौरान कल्याणपुर से गांव जाने के लिए ऑटो में बैठा। ऑटो में पहले से चालक समेत तीन सवार थे, जिन्होंने मंधना चौराहे से सीधे न जाकर ब्लू वर्ड के पास ले गया। सुनसान जगह पर ले जाकर रिंकू को चाकू मारकर नगदी मोबाइल बैग छीन लिया।

सोमवार को आर्मापुर पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ कर जेल भेजा था। गुरुवार की सुबह फरार चल रहे चौथे आरोपी को पुलिस ने महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कालेज के पास फ्लाईओवर के नीचे से कच्ची मड़ैया एम ब्लाक जेपी नगर रावतपुर निवासी कल्लू उर्फ अश्वनी को दबोचा। घटना में प्रयोग चाकू, लूटा बैग, बरामद करवाया, जिसमें रिंकू के शौक्षिक प्रमाण पत्र थे। साथ लूट के 2700 सौ रुपए पुलिस ने बरामद किए।