चेनारी पहाड़ी पर हिंदुओं के प्रसिद्ध पवित्र गुप्ता धाम में यह कैसा कांड?

Reported by:
Edited by:

Last Updated:

Bihar News: रोहतास जिला में हिंदुओं के बड़े आस्था के प्रतीक स्थल गुप्ता धाम शिवालय से चोरों ने कई प्राचीन मूर्तियां चुराकर बेच दिया/ पुलिस ने इस मामले में दो मूर्ति चोरों के अतिरिक्त मूर्ति खरीदने वाले दो अन्य …और पढ़ें

चेनारी पहाड़ी पर हिंदुओं के प्रसिद्ध पवित्र गुप्ता धाम में यह कैसा कांड?

गुप्ता धाम मंदिर से चोरी हुईं प्राचीन मूर्तियां बरामद, चार गिरफ्तार.

हाइलाइट्स

  • गुप्ता धाम मंदिर से चोरी हुईं मूर्तियां बरामद.
  • पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • मूर्तियां बेशकीमती और प्राचीन धातु की हैं.

सासाराम. बिहार के रोहतास जिले के चेनारी में कैमूर पहाड़ी पर गुप्ता धाम स्थित मंदिर से धातु के प्राचीन मूर्तियों की चोरी हो रही है. इस मामले में पुलिस ने दो मूर्ति चोर को गिरफ्तार किया है और इन दोनों की निशानदेही पर छापामारी कर चोरी के चारों मूर्तियां बरामद कर ली हैं.इस दौरान चोरी की मूर्ति खरीदने वाले दो शख्स भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि शनिवार की रात चोरों ने कैमूर पहाड़ी पर स्थित गुप्ता धाम मंदिर से चार प्राचीन मूर्तियों को चुरा लिया था और चेनारी के तेलारी स्थित दो शख्स को बेच दिया गया था. मंदिर के पुजारी ने इस मामले में चेनारी थाना में मुकदमा दर्ज कराया और आसपास के ही तीन लोगों पर शक भी जाहिर किया था.

रोहतास पुलिस ने जब इस संबंध में उगहनी के ज्वाला पासवान एवं काजू शर्मा नामक युवको को पकड़ के पूछताछ की तो इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार किया. इन्होंने साथ में रवि कुमार नामक एक अन्य युवक की भी संलिप्तता बताई. इन लोगों ने बताया कि तेलारी के नंदलाल सेठ तथा छोटेलाल कुमार से चारों मूर्तियां बेची गईं हैं. पुलिस ने नंदलाल सेठ तथा छोटेलाल के यहां छापामारी कर चारों प्राचीन मूर्तियां बरामद कर लीं हैं.साथ ही मूर्ति चुराने वाले ज्वाला पासवान, काजू शर्मा तथा मूर्ति खरीदने वाले छोटेलाल एवं नंदलाल सेठ उर्फ चंदन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में रवि कुमार नामक एक मूर्ति चोर फरार बताया जाता है.

सासाराम सदर के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मीडिया से जानकारी साझा की.

बेशकीमती हैं मूर्तियां
बता दें की चोरी गए तमाम मूर्तियां बेशकीमती हैं. प्राचीन पीले धातु की काली, लक्ष्मी, दुर्गा तथा पंचमुखी गणेश जी की मूर्ति है. इस संबंध में सासाराम सदर के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया तथा जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करते हुए मूर्ति बरामद कर ली गईं और मूर्ति चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि गुप्ता धाम काफी प्राचीन शिवालय है और इसके प्रति यहां के लोगों की अगाध श्रद्धा है.लेकिन जिस प्रकार से चोरों की नजर यहां के प्राचीन मूर्तियों पर है. ऐसे में इस शिवालय के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. चोरी किस घटना से स्थानीय लोग भी काफी चिंतित हैं.

homebihar

चेनारी पहाड़ी पर हिंदुओं के प्रसिद्ध पवित्र गुप्ता धाम में यह कैसा कांड?

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *