CBSE रिजल्ट से पहले आ गए एक्सेस कोड, digilocker.gov.in पर कैसे मिलेगी मार्कशीट

नई दिल्ली (CBSE Board Result 2025). सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द जारी होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट और टाइम 2025 के बारे में कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं दिया है. लेकिन बोर्ड ने हाल ही में डिजिलॉकर के 6 डिजिट कोड्स एक्टिवेट करके रिजल्ट जल्द जारी होने का संकेत दे दिया है. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
देशभर के 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. कुछ अन्य देश के स्टूडेंट्स ने भी सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी थी. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 results.cbse.nic.in पर घोषित किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड ने नोटिफिकेशन के जरिए डिजिलॉकर कोड रिलीज करने की जानकारी दी है. उसके साथ ही लिखा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं.
मार्कशीट के लिए आ गया डिजिटल एक्सेस कोड
सीबीएसई बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन रिलीज किया है. इसके मुताबिक, सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे सभी स्टूडेंट्स के लिए डिजिलॉकर के एक्सेस कोड जारी कर दिए गए हैं. साल 2025 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स स्कूल से अपना डिजिलॉकर एक्सेस कोड ले सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 डिजिलॉकर पर चेक करने के लिए इस 6 डिजिट एक्सेस कोड की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- एमपी बोर्ड का बड़ा फैसला, साल में 2 बार होगी परीक्षा, CM ने खुद दिया अपडेट
डिजिलॉकर से CBSE मार्कशीट 2025 कैसे डाउनलोड करें?
सीबीएसई पिछले कुछ सालों से NeGD के साथ टेक्निकल कोलैबोरेशन में डिजिलॉकर पर 10वीं, 12वीं परिणाम जारी कर रहा है (CBSE Results 2025 on Digilocker). जानिए डिजिलॉकर से सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्कूल से लें एक्सेस कोड
1- अपने स्कूल से 6 डिजिट वाला डिजिलॉकर एक्सेस कोड लें. यह कोड स्कूलों को cbse.digitallocker.gov.in पर उनके डिजिलॉकर खाते के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है.
2- अगर कोड 5 अंकों का है तो इसकी शुरुआत में 0 जोड़ें (उदाहरण: 12345 को 012345 करें).
एक्टिवेट करें डिजिलॉकर अकाउंट
डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर विजिट करें या डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें (Google Play Store या Apple App Store से).
अगर आपके पास पहले से अकाउंट नहीं है तो साइन अप करें. इसके लिए अपना मोबाइल नंबर (जो CBSE के साथ रजिस्टर्ड है) और आधार नंबर दर्ज करें. फिर OTP के जरिए मोबाइल नंबर वेरिफाई करें.
मौजूदा उपयोगकर्ता अपने क्रेडेंशियल्स (मोबाइल नंबर/आधार और पासवर्ड) के साथ लॉग इन करें. नए उपयोगकर्ता cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse पर विजिट करें. अपनी क्लास (10वीं/12वीं), स्कूल कोड, रोल नंबर और 6-डिजिट एक्सेस कोड एंटर करें.
OTP वेरिफिकेशन के बाद डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- MBA के 5 सबसे यूनीक कोर्स, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप, नंबर 3 उड़ा देगा होश
डिजिलॉकर से सीबीएसई मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?
1- सीबीएसई रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद डिजिलॉकर में लॉग इन करें.
2- “Education” या “Issued Documents” सेक्शन में जाएं और “Central Board of Secondary Education (CBSE)” चुनें.
3- अपनी कक्षा (10वीं/12वीं) और पासिंग वर्ष (2025) चुनें.
4- अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स एंटर करें.
5- मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट या माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें और इसे “Save to Locker” विकल्प के साथ डिजिलॉकर में स्टोर करें.
मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं होने पर क्या करें?
1- अगर आपका मोबाइल नंबर CBSE के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो डिजिलॉकर पर साइन अप करें और “Pull Partner Documents” विकल्प चुनें.
2- सीबीएसई सेक्शन में अपनी क्लास, रोल नंबर और पासिंग ईयर एंटर करके मार्कशीट डाउनलोड करें.
काम की बात
प्रोविजनल मार्कशीट: डिजिलॉकर पर उपलब्ध मार्कशीट प्रोविजनल होगी. ओरिजिनल मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्कूल से मिलेगी.
अन्य तरीके: परिणाम cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.gov.in, SMS या UMANG ऐप के माध्यम से भी देखे जा सकते हैं.
रीचेकिंग/रीवैल्यूएशन: परिणाम जारी होने के बाद, अगर आप अपने मार्क्स से असंतुष्ट हैं तो मई/जून 2025 में रीचेकिंग या रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. नई प्रक्रिया के अनुसार, पहले उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करें, फिर वेरिफिकेशन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करें.
सीबीएसई पासिंग क्राइटेरिया:
क्लास 10: थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट को मिलाकर प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक.
क्लास 12: थ्योरी और प्रैक्टिकल में अलग-अलग 33% अंक.
यह भी पढ़ें- 10वीं में फेल हुआ बेटा, मिले सिर्फ 200 अंक, मम्मी-पापा ने केक काटकर मनाया जश्न
Credits To Live Hindustan