बर्रा में मां से कहासुनी के बाद बेटे ने फांसी लगा जान दी
Kanpur News – बर्रा में मां से कहासुनी के बाद बेटे ने फांसी लगा जान दी बर्रा में मां से कहासुनी के बाद बेटे ने फांसी लगा जान दी

कानपुर। बर्रा में खाना खाने को लेकर मां से हुई कहासुनी के बाद एकलौते बेटे ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। युवक इंडिगो एयरलाइंस से अपने कॅरियर की नई शुरूआत करने वाला था। मूलरूप से हरदोई के मल्लांवा निवासी प्राइवेटकर्मी रामशंकर पटेल जरौली फेस-1 में परिवार के साथ किराये के मकान में रहते हैं। परिजनों ने बताया कि बेटा जतिन एक माह पहले इंडिगो एयरलाइंस से ट्रेनिंग कर लौटा था। उसकी एयरलाइंस में ग्राउंड क्राउन के पद पर नौकरी लगी थी। सोमवार को उसे नौकरी ज्वाइन करने जाना था।
इस बीच शुक्रवार रात को खाना खाने को लेकर मां मीना से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद वह गुस्से में अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो मां ने दरवाजा खटखटाया। भीतर से जवाब नहीं आने पर उन्होंने दरवाजे के सुराग से अंदर देखने का प्रयास किया। कमरे में बेटे का शव लटकता देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। तत्काल उन्होंने परिवार और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि मां से मामूली बात को लेकर कहासुनी के बाद युवक ने आत्महत्या की।