बोर्डिंग गेट पर थमाया फॉर्म, जबरन करवाई हां, फिर किया कुछ ऐसा, बौखलाए पैसेंजर

Last Updated:

Air India News: आरोप है कि लंबी दूरी की एयर इंडिया फ्लाइट से सफर करने वाले पैसेंजर्स के साथ एयरलाइंस अबज खेल कर रही है. इस खेल के तहत बिजनेस क्‍लास पैसेंजर्स की सीट उनसे छीन ली जाती है और वह विरोध भी नहीं कर पा…और पढ़ें

बोर्डिंग गेट पर थमाया फॉर्म, जबरन करवाई हां, फिर किया कुछ ऐसा, बौखलाए पैसेंजर

(फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • एयर इंडिया की नई चाल का पैसेंजर्स ने किया खुलासा
  • लंबी दूरी की फ्लाइट्स में क्रू खेल रहा है यह बड़ी चाल.
  • रुपए खर्च करने के बावजूद पैसेंजर्स को नहीं मिल रही सुविधाएं.

Air India News: एयर इंडिया के क्रू ने अपने आराम के लिए पैसेंजर्स को परेशान करने का एक नया तरीका खोज निकाला है. यह आरोप एयर इंडिया की शिकागो से दिल्‍ली आने वाली फ्लाइट एआई-126 से सफर करने वाले कुछ पैसेंजर्स का है. पैसेंजर्स का आरोप है कि ग्राउंड स्‍टाफ की मदद से फ्लाइट क्रू बिजनेस क्‍लास की सीटों को बहाने से खाली करा लेता हैं. इसके बाद, उन्‍हीं सीटों पर फ्लाइट क्रू मेंबर आराम करते हुए नजर आते हैं. अपने आरोपों को लेकर कुछ फोटो और फार्म भी पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

दावा है कि एयर इंडिया से सफर करने वाले पैसेंजर्स इन दिनों यह प्रैक्टिस लंबी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट में देख रहे हैं. जिसके तहत, बोर्डिंग से ठीक पहले बिजनेस क्‍लास के पैसेंजर्स को बताया जाता है कि उनकी सीट में कुछ तकनीकी खराबी है. ज्‍यादातर मामलों में कहा जाता है कि उनकी सीट रिक्‍लाइन नहीं कर रही है. इसके बाद, पैसेंजर्स को एक फार्म सौंपा जाता है, जिसमें सीट और क्‍लास बदलने पर सहमति की बात होती है. इस दौरान, एयरलाइन ग्राउंड स्‍टाफ अपनी मजबूरी की दुहाई देकर पैसेंजर्स से फॉर्म पर हस्‍ताक्षर करा लेता है.

Air India, Delhi Chicago flight, Air India's new game, Air India business class, AI 126, airport news, aviation news, एयर इंडिया, दिल्‍ली शिकागो फ्लाइट, एयर इंडिया का नया खेल, एयर इंडिया बिजनेस क्‍लास, एआई 126, एयरपोर्ट न्‍यूज, एविएशन न्‍यूज,

इसी फार्म की बदौलत बिजनेस क्‍लास के पैसेंजर इकोनॉमी क्‍लास में कर रहे हैं सफर.

पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया में साझा की तस्‍वीरें
इसके बाद, बिजनेस क्‍लास की टिकट खरीदने के बावजूद पैसेंजर्स इकोनॉमी क्‍लास में सफर करने के लिए मजबूर हो जाते हैं. वहीं, फ्लाइट टेकऑफ होने के कुछ समय बाद जिन बिजनेस क्‍लास की सीट को तकनीकी तौर पर खराब बताकर पैसेंजर्स से खाली करा लिया जाता है, उन्‍हीं सीट्स पर क्रू-मेंबर आराम करते हुए नजर आते हैं. बीते दिनों, कुछ ऐसी ही प्रैक्टिस शिकागो से दिल्‍ली आने वाली फ्लाइट AI-126 के कुछ पैसेंजर्स ने महसूस की है. उन्‍होंने इस प्रैक्टिस से जुड़ा फार्म और फ्लाइट की कुछ तस्‍वीरें में सोशल म‍ीडिया में साझा की है.

एक पैसेंजर ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब उसने बिजनेस क्‍लास की अपनी सीट देखने की जिद की तो उसे पता चला कि उसकी सीट की ट्रे टेबल में मामूली समस्‍या है. इसके अलावा, उन्‍होंने देखा कि बिजनेस क्लास की कई रो को जानबूझकर खाली कर दिया गया था. पैसेंजर्स का आरोप है फ्लाइट के दौरान, कई क्रू मेंबर इन खाली कराई गई सीट्स पर सोते हुए देखे गए. उन्‍होंने यह भी बताया कि यह अनुभव उन्‍होंने सिर्फ एक फ्लाइट में नहीं, बल्कि अपनी वापसी की फ्लाइट में भी देखा था.

Air India, Delhi Chicago flight, Air India's new game, Air India business class, AI 126, airport news, aviation news, एयर इंडिया, दिल्‍ली शिकागो फ्लाइट, एयर इंडिया का नया खेल, एयर इंडिया बिजनेस क्‍लास, एआई 126, एयरपोर्ट न्‍यूज, एविएशन न्‍यूज,

एयर इंडिया के प्‍लेन में बिजनेस क्‍लास की खाली पड़ी ज्‍यादातर सीटें.

कहीं एयरलाइंस के इस आदेश का तो नहीं है असर
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने बीते 1 अप्रैल को अपनी नई ट्रैवल पॉलिसी लॉन्‍च की थी. पॉलिसी के तहत, सभी एयरलाइन स्‍टाफ अब इकोनॉमी क्लास में ही ट्रैवल करेंगे. एयरलाइंस के सीनियर पायलट भी जून से इस पॉलिसी के दायरे में आ जाएंगे. एयरलाइन स्‍टाफ को प्रीमियम इकोनॉमी या बिजनेस क्लास में तभी जगह मिलेगी, जब फ्लाइट टेकऑफ से 50 मिनट पहले तक ये सीटें खाली रहें.

homenation

बोर्डिंग गेट पर थमाया फॉर्म, जबरन करवाई हां, फिर किया कुछ ऐसा, बौखलाए पैसेंजर

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *