बिना अनुमति काटी सड़क तो होगी एफआईआर संग रिकवरी

Kanpur News – बिना अनुमति काटी सड़क तो होगी एफआईआर संग रिकवरी बिना अनुमति काटी सड़क तो होगी एफआईआर संग रिकवरी

कानपुर। बिना अनुमति सड़क कटिंग करने पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ रिकवरी कराई जाए। यह बात मंडलायुक्त ने मंडलीय समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सड़क को खोद कर छोड़ देने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि चकेरी एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग मार्ग का काम जल्द पूरा करें। इस दौरान एक भी पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। वहीं, जयपुरिया स्कूल के निकट रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण, कानपुर मेट्रो रेल परियोजना, आसरा आवास योजना को निर्धारित समयावधि में पूरा करें। झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर दादानगर के पास दूसरे दो लेन रेल उपरिगामी सेतु, सदर तहसील के पीछे मल्टीलेवल पार्किंग का काम गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पर पूरा करें। मंडलायुक्त ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं में अगर विलंब हुआ तो संबंधित संस्था और अधिकारियों के खिलाफ शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए संस्तुति की जाएगी।

मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में मंगलवार को निर्माण कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने आसरा आवास योजना साजरी सनिगवां, महाराजपुर में नवनिर्मित आवासीय योजना में आवंटियों द्वारा ना रहने पर नाराजगी व्यक्त की। यहां 800 से अधिक परिवारों को रहना है। मंडलायुक्त ने औरैया में बिल राव परवाड़ी मार्ग के शेरगढ़ घाट पर यमुना नदी सेतु पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण की परियोजना की प्रगति सिर्फ 22 फीसदी मिलने पर नाराजगी जताई। इसी तरह अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास निर्माण का कार्य, नगर पालिका में पेयजल पुनर्गठन योजना की 55 फीसदी प्रगति मिलने पर फटकार लगाते हुए जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने कन्नौज के तालग्राम-जलालाबाद में नवीन शहर निर्माण योजना का काम 76 फीसदी और कन्नौज में 8 न्यायालय कक्ष निर्माण में विलंब होने पर फटकार लगाई। छिबरामऊ में 50 शैय्या मैनविटी विंग के भवन का निर्माण, विशिष्ट आलू मंडी स्थल ठठिया में सेतु निगम की ओर से निर्माणाधीन फर्रुखाबाद-हरदोई कमालगंज मार्ग पर परमढेया घाट पर गंगा नदी पर सेतु निर्माण की समीक्षा की। आसरा आवास योजना अकबरपुर में 888 परिवारों को रहना है, जिसका काम पूरा न होने पर सीएंडडीएस व जल निगम के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। एक करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ दीक्षा जैन समेत मंडल के सभी जिलाधिकारी, सीडीओ आदि मौजूद रहे।

मजदूरों की संख्या बढ़ाकर पूरा कराएं काम

मंडलायुक्त ने कहा कि इटावा में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, औरैया में फफूंद नगर पंचायत पुनर्गठन पेयजल योजना, कन्नौज में भीमराव आंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, छिबरामऊ के गंगेश्वर तालाब अमृत सरोवर में मजदूरों की संख्या बढ़ाकर बारिश से पहले काम पूरा कराएं। मंडलायुक्त ने कन्नौज में 2016 से निर्माणाधीन बाल संग्रहालय, छिबरामऊ तहसील में गौ संरक्षण केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, निजामपुर, कन्नौज में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, फर्रुखाबाद में पुलिस चौकी अनावासीय भवन निर्माण आदि कार्यों में धीमी प्रगति देख नाराजगी जताई।

डीएम मौके पर जाकर समीक्षा करें

मंडलायुक्त ने नवीन आश्रम पद्धति विद्यालय अकबरपुर और उत्तर प्रदेश जल निगम की ओर से निर्माणाधीन कल्याणपुर-बिठूर सीवर लाइन समेत कई परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर निरीक्षण करें और इन योजनाओं को जल्द पूरा कराएं।