बिहार में इस महीने आसमान से जमकर बरसेगी ‘आग’, बारिश भी होगी; देखें मौसम पूर्वानुमान
Bihar Mausam: बिहार के लोगों को इस महीने (मई 2025) में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने दक्षिण और पश्चिमी भाग के जिलों में खासकर हीटवेव चलने की आशंका जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं बारिश भी होगी।
Bihar Weather Forecast: बिहार में मई महीने में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। राज्य भर में दो-तीन दिन भयंकर लू (हीटवेव) चलने के आसार हैं। आसमान से ‘आग’ बरसने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो सकता है। हालांकि, इस दौरान बीच में राहत भरी बारिश भी होगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर पश्चिम और दक्षिण बिहार के जिलों में ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। यहां तापमान सामान्य से ऊपर रहने की आशंका है। वहीं, राज्य के अधिकांश जिलों में रात का पारा भी 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के पार रहने के आसार हैं।
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को बताया कि बिहार के पश्चिमी हिस्से में मई महीने में 2 से 3 दिन हीटवेव रहने की संभावना है। इस इलाके में तापमान में सामान्य से अधिक रहने की आशंका है। हालांकि, बिहार के पूर्वी भाग के अधिकांश जगहों पर लोगों को गर्मी का सितम कम झेलना पड़ेगा। यहां पारा सामान्य से कम रहने की संभावना है।
इस महीने उत्तर-मध्य बिहार के जिलों में पारा सामान्य (36 से 38 डिग्री सेल्सियस) रहने की आशंका है। हालांकि, राज्य के शेष भाग (दक्षिण, पश्चिम) में जमकर गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान है। यहां पारा सामान्य से ऊपर बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, मई महीने में बिहार में आंधी-बारिश का दौर भी चलता रहेगा। राज्य के अधिकांस हिस्सों में सामान्य बरसात होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बीच-बीच में बादल छाए रहने और बारिश होने से लोगों को हीटवेव से राहत भी मिलती रहेगी।
आज इन जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 1 मई को समस्तीपुर, कैमूर, रोहतास, भागलपुर, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, बेगूसराय समेत आसपास के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर मौसम खराब रहने की आशंका जताई है। इन जिलों में कहीं-कहीं पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। बिहार में अगले 4-5 दिनों तक आंधी-बारिश की गतिविधियों के जारी रहने के आसार हैं।
www.livehindustan.com