बिहार के बेटे को मिली मुंबई पुलिस की कमान, कौन हैं देवेन भारती, कब पास की UPSC
Last Updated:
Mumbai Police Commissioner, IPS Story, IPS Deven Bharti: आईपीएस देवेन भारती को मुंबई पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वे 1994 बैच के अधिकारी हैं और पहले मुंबई के विशेष पुलिस आयुक्त थे. भारती ने महाराष्ट्र…और पढ़ें

Mumbai new police commissioner, Mumbai police:
हाइलाइट्स
- देवेन भारती बने मुंबई पुलिस कमिश्नर.
- भारती ने 1993 में UPSC परीक्षा पास की.
- भारती ने महाराष्ट्र ATS के प्रमुख के रूप में कार्य किया.
Mumbai Police Commissioner, IPS Story: आईपीएस देवेन भारती को मुंबई पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह मुंबई के विशेष पुलिस आयुक्त थे.वह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी है.देवेन भारती काफी लंबे समय तक मुंबई के जॉइंट कमिश्नर (कानून और व्यवस्था)भी रहे हैं.अब उन्हें मुंबई पुलिस का कमिश्नर बनाया गया है वह विवेक फणसालकर का स्थान लेंगे, जो 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं.आइए आपको बताते हैं देवेन भारती के आईपीएस बनने की कहानी…
Mumbai Police New Commissioner, IPS Deven Bharti: देवेन भारती मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. ips.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 14 अगस्त 1968 को जन्में देवेन भारती ने जियोग्राफी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने 1993 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की एक साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें महाराष्ट्र कैडर का आईपीएस नियुक्त किया गया देवेन भारती ने 4 सितंबर 1994 को महाराष्ट्र पुलिस ज्वाइन किया इसके बाद वह अलग अलग पदों पर कार्यरत रहे. देवेन भारती ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया.

Mumbai new police commissioner: बिहार के रहने वाले हैं मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर.
किन-किन पदों पर रहे हैं देवेन भारती?
देवेन भारती एक अनुभवी आईपीएस अधिकारी हैं. देवेन भारती को एक जनवरी 2023 को मुंबई पुलिस का विशेष आयुक्त नियुक्त किया गया था. इससे पहले वह संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम ब्रांच) जैसे पदों पर भी रहे. इसके अलावा वे महाराष्ट्र राज्य एंटी टेररिज़्म स्क्वॉड (ATS) के चीफ भी रहे हैं. देवेन भारती ने महाराष्ट्र ATS के प्रमुख के रूप में कार्य करते हुए राज्य में आतंकवाद विरोधी अभियानों में अहम भूमिका निभाई. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बड़ी साजिशों को समय रहते नाकाम किया और आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ कडी कार्रवाई की.

Mumbai new police commissioner: देवेन भारती बने पुलिस कमिश्नर.
विवादों से रहा नाता
आईपीएस देवेन भारती का विवादों से भी नाता रहा. जब महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA)की सरकार थी उस समय उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें उन पर एक बीजेपी नेता की पत्नी के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने के आरोप में कार्रवाई न करने का आरोप था. हालांकि, पुलिस जांच में कोई साक्ष्य नहीं मिला और भारती को चार्जशीट में शामिल नहीं किया गया.
भारती पर अपराधी विजय पालांडे की ओर से दाऊद इब्राहिम के गुर्गों से संबंध रखने के आरोप भी लगाए गए जिसे शिंदे-फडणवीस सरकार ने पूर्व DGP संजय पांडे की जांच रिपोर्ट को खारिज कर दिया और भारती को निर्दोष करार दिया गया.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan