बिहार चुनाव: 24 को महागठबंधन की बैठक से 4 दिन पहले बिहार क्यों पहंच रहे खड़गे?

Reported by:
Written by:

Last Updated:

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव की तैयारी में महागठबंधन की दूसरी बैठक 24 अप्रैल को पटना में होगी. बैठक में सीटों की हिस्सेदारी और चुनावी मुद्दों पर चर्चा होगी. लेकिन, इससे पहले आगामी 20 अप्रैल को कांग्रेस के राष…और पढ़ें

बिहार चुनाव: 24 को महागठबंधन की बैठक से 4 दिन पहले बिहार क्यों पहंच रहे खड़गे?

बक्सर में 20 अप्रैल को मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा,पटना में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

हाइलाइट्स

  • महागठबंधन समन्वय समिति की बड़ी बैठक 24 अप्रैल को पटना में होगी.
  • महागठबंधन कोर्डेनिशन कमिटी मीटिंग में सीटों की शेयरिंग पर चर्चा होगी.
  • इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 20 अप्रैल को बिहार पहुंचेंगे.

पटना/बक्सर. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए महागठबंधन की दूसरी बैठक आगामी 24 अप्रैल को पटना में होगी. इस बार यह मीटिंग कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रस्तावित है जिसमें इंडिाय ब्लॉक के कोआर्डिनेशन कमेटी के सभी सदस्य बैठक में शामिल होंगे. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्वरू, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम सहित वाम दलों के सभी प्रतिनिधि इस बैठक शामिल होंगे. वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी भी इस मीटिंग में मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि सीटों की हिस्सेदारी को लेकर महागठबंधन की यह पहली औपचारिक बैठक होगी.वहीं, गठबंधन के बीच चुनाव के मुद्दों को इस मीटिंग में फाइनल किया जाएगा. वहीं, जिला और प्रदेश स्तर पर सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं नेताओं के बीच समन्वय स्थापित करने पर भी बात होगी, जबकि इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आगामी 20 अप्रैल को बक्सर और पटना पहुंचेंगे और कांग्रेस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

जानकारी के अनुसार, मल्लिकार्जुन खड़गे ‘जय भीम, जय संविधान’ कार्यक्रम को में शामिल होंगे. इसको लेकर शाहाबाद क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए कांग्रेस ने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम ने सभा स्थल का जायजा लिया और मल्लिकार्जुन खड़गे की 20 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे का यह दौरा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण है.

जानकारी के अनुसार, मल्लिकार्जुन खड़गे 20 अप्रैल को बक्सर के दल सागर मैदान में आयोजित जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पटना के बापू सभागार में संविधान सुरक्षा कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार कांग्रेस इस बार पूरे तौर पर सक्रिय दिख रही है. इस कड़ी में बीते 4 महीने में ही राहुल गांधी 3 बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं और अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बिहार पहुंच रहे हैं.

homebihar

बिहार चुनाव: 24 को महागठबंधन की बैठक से 4 दिन पहले बिहार क्यों पहंच रहे खड़गे?

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *