बिधनू हाईवे पर मौरंग लदे डंपर में आग, चालक जिंदा जला

Kanpur News – बिधनू में सागर हाईवे पर एक डंपर अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गया। आग लगने से चालक श्यामजी द्विवेदी की जलकर मौत हो गई। वह लखनऊ जा रहा था और झपकी आने के कारण नियंत्रण खो दिया। पुलिस और दमकल…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 8 April 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
बिधनू हाईवे पर मौरंग लदे डंपर में आग, चालक जिंदा जला

बिधनू में सागर हाईवे पर रविवार देर रात मौरंग लदा डंपर अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। डंपर में आग लगने से चालक जिंदा जल गया। पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। शव के अवशेष पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। उन्नाव के हसनगंज मुहान ग्राम पिलखना निवासी 26 वर्षीय श्यामजी द्विवेदी हमीरपुर से डंपर में मौरंग लादकर लखनऊ जा रहा था। पुलिस के मुताबिक शंभुआ बिजली उपकेंद्र के पास देर रात दो बजे उसे अचानक झपकी आ गई और उसने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया और डंपर पेड़ से टकराता हुआ हाईवे किनारे 30 फीट गहरी खाई में उतर गया। केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उसके अंदर फंसे श्यामजी की जलकर मौत हो गई। लपटें देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। घाटमपुर से पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग बुझाई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक शरीर पूरी तरह से राख हो गया।