भूमि ही चिह्नित नहीं की तो कैसे बनेगा स्कूल
Kanpur News – भूमि ही चिह्नित नहीं की तो कैसे बनेगा स्कूल भूमि ही चिह्नित नहीं की तो कैसे बनेगा स्कूल

कानपुर। मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन ने मंलवार को शिविर कार्यालय में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के लिए हर जिले में कम से कम 10 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। समीक्षा के दौरान मालूम पड़ा कि कानपुर और कन्नौज में अब तक भूमि ही चिह्नित नहीं हुई है। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई और जल्द जमीन चिह्नित कर विद्यालय बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने डैशबोर्ड के तहत लंबित योजनाओं का जल्द निस्तारण कराने के लिए डीएम को ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत जो बैंक लापरवाही कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए योजना से बाहर करें और भविष्य में उन्हें किसी दूसरी योजना में शामिल न करें। ग्रामीण अंचलों में पर्याप्त संख्या में हैंडपंप लगवाएं और गोवंश आश्रय स्थलों का तेज गति से निर्माण करवाएं। आश्रय स्थलों में पर्याप्त मात्रा में हरा चारा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्कूल चलो अभियान, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर समीक्षा की। इस मौके पर मंडल के सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद रहे।