भगवान भला करेगा का झांसा देकर एक किलो सोना लूटा, लालच दिया- बिना पीछे देखे चलते जाओ मिलेगा धन

भगवान आपका भला करेगा, 51 कदम बगैर पीछे देखे सीधे आगे चले जाओ तो आपको भारी मात्रा में धन मिलेगा। एक गैंग यह चंद लाइन का झांसा देकर कानपुर के कर्मचारी से सोने के बिस्किट समेत एक किलो सोना लेकर फुर्र हो गया था।

Srishti Kunj संवाददाता, कानपुरThu, 24 April 2025 07:58 AM
share Share
Follow Us on
भगवान भला करेगा का झांसा देकर एक किलो सोना लूटा, लालच दिया- बिना पीछे देखे चलते जाओ मिलेगा धन

भगवान आपका भला करेगा, 51 कदम बगैर पीछे देखे सीधे आगे चले जाओ तो आपको भारी मात्रा में धन मिलेगा। एक गैंग यह चंद लाइन का झांसा देकर कानपुर के कर्मचारी से सोने के बिस्किट समेत एक किलो सोना लेकर फुर्र हो गया था। सराफा कारोबारी ताऊ की तबीयत खराब होने पर बस्ती गए थे जबकि दुकान की जिम्मेदारी कर्मचारी को सौंप गए थे। तहरीर पर कलक्टरगंज पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अंतरराज्यीय गैंग के एक सदस्य को धर दबोचा। अन्य दो सदस्यों की तलाश जारी है।

बस्ती निवासी राहुल त्रिपाठी की तहरीर के अनुसार बिरहाना रोड में कृष्णा ज्वैलर्स के नाम से फर्म व दुकान है। ताऊ राजेंद्र नाथ त्रिपाठी की तबीयत खराब होने पर बस्ती गए थे। फर्म में करने वाले कर्मचारी महिपाल को फोन कर एक किलो सोने को बिरहाना रोड स्थित दुकान में टंच कराने को कहा। उसी दिन दोपहर में कर्मचारी दुकान में जाने लगा, तभी पीपल वाली कोटी के पास तीन शातिरों ने महिपाल को रोक लिया। भविष्य संवारने का झांसा देकर 51 कदम बगैर पीछे देखे आगे चले जाओ और यह पिट्टू बैग हमे दे दो। झांसे और सम्मोहन के जाल में फंस चुके महिपाल ने बैग थमा दिया।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में ट्रेन पलटाने की एक हफ्ते के अंदर दूसरी साजिश की जांच शुरू, बनी कमेटी

मुड़ने पर आरोपित फरार हो चुके थे। 80 लाख के सोने की टप्पेबाजी की जानकारी पर सर्राफ कारोबारी ने पुलिस से शिकायत कर केस दर्ज कराया। उधर, पुलिस ने सूचना के आधार पर गैंग के एक सदस्य को जाजमऊ चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित ने नाम महाराष्ट्रा नागपुर के कामठी थाना रुई गंज मैदान गुजरी बाजार निवासी मो नासिर बताया। कलक्टरगंज थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया गैंग के सदस्य नासिर के पास 5 सोने के छोटे-बड़े बिस्किट समेत 6960. 62 ग्राम सोना, एक कार, कीपेड मोबाइल समेत 1200 रुपये नकदी बरामद की है।

गैंग ने नासिक में बेचा 24 कैरेट का बिस्किट

गैंग टप्पेबाजी करने में बहुत ज्यादा माहिर है। गिरोह प्रदेश समेत अन्य राज्य राजस्थान, एमपी समेत अन्य जगहों में वारदात कर चुका है। पूछताछ में नासिर ने 303. 38 ग्राम का सोने का बिस्किट नासिक में बेचने की बात कबूल की है।

ताऊ की मौत और बिस्किट की घटना से सदमे में

सराफा करोबारी राहुल त्रिपाठी ने बताया कि उपचार के दौरान ताऊ की मौत तो दूसरी तरफ एक किलो सोने गायब होने की जानकारी पर वह सदमे में चले थे। जिस कारण उस समय पुलिस से शिकायत नहीं की थी। वहीं स्थिती ठीक होने पर 22 अप्रैल को मामले की शिकायत पुलिस से की।