Bharat Pakistan Ceasefire: 48 घंटे कौन करता रहा बात, कौन हैं ये दो शख्स?
Last Updated:
Bharat Pakistan Ceasefire, India Pakistan Latest News, Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी, जिसमें अमेरिका के दो लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि, देर रात पाकिस्तान ने इसका…और पढ़ें

India Pakistan Ceasefire, India Pakistan News, Operation Sindoor: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वैंस की पत्नी भारतीय मूल की हैं. यह तस्वीर तक की है, जब दोनों भारत आए थे.
Bharat Pakistan Ceasefire, India Pakistan Latest News:आखिरकार भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई, पिछले तीन दिनों से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल था. कल अमेरिकी पहल के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी, लेकिन इसके कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान की ओर से इसका उल्लंघन करते हुए भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी और ड्रोन हमले किए गए, जिसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से इस कड़ी आपत्ति जताई गई.फिलहाल दोनों तरफ की सीमाओं पर शांति बहाल है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बनी सहमति में अमेरिका की भूमिका मानी जा रही है इसके लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी अमेरिकी प्रशासन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया कर चुके हैं, लेकिन आइए आपको बताते हैं कि ट्रंप प्रशासन के वह कौन दो अधिकारी हैं, जिन्होंने भारत पाकिसतन के शीर्ष नेतृत्व से 48 घंटे तक बातचीत की और दोनों देशों को इसके लिए तैयार किया.
तो आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के पीछे अमेरिका के दो बड़े नाम थे: उपराष्ट्रपति जेडी वैंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो. इन दोनों ने भारत के पीएम,पाकिस्तान के पीएमऔर अन्य अधिकारियों से बातचीत कर तनाव कम करने की कोशिश की. इन दोनों ने 48 घंटे में कई बार दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की.
India Pakistan News: कौन हैं जेडी वैंस?
जेम्स डेविड वैंस अमेरिका की डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन में उपराष्ट्रपति हैं.उनका जन्म 2 अगस्त 1984, मिडलटाउन में हुआ.40 वर्षीय जेडी वैंस 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति बने.जेडी वैंस का बचपन मुश्किलों भरा था. उनके माता-पिता डोनाल्ड बोमन और बेवर्ली वैंस,स्कॉट्स-आयरिश मूल के थे. जब जेडी छोटे थे, उनके माता-पिता का तलाक हो गया. उनकी मां को ड्रग्स और शराब की लत थीं जिसकी वजह से जेडी और उनकी बहन को उनके दादा-दादी ने पाला.जेडी ने मिडलटाउन हाईस्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की इसके बाद उन्होंने 2003-2007 तक यूएस मरीन कॉर्प्स में नौकरी की.वह 2005 के इराक युद्ध में भी तैनात रहे. जेडी ने ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से 2009 में पॉलिटिकल साइंस और फिलॉसफी में बैचलर डिग्री की.इसके बाद जेडी ने येल लॉ स्कूल से 2013 में ज्यूरिस डॉक्टर (JD)की डिग्री ली.यहीं उनकी मुलाकात भारतीय मूल की उषा चिलुकुरी से हुई.दोनों ने वर्ष 2014 में शादी की.उषा पेशे से वकील हैं.वैंस और उषा के तीन बच्चे इवान, विवेक, मिराबेल हैं.2016 में वैंस डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ थे और उन्हें अमेरिका का हिटलर तक कहा था,लेकिन बाद में वह ट्रंप के समर्थक बन गए.वह ओहियो से यूएस सीनेटर चुने गए.ट्रंप ने उन्हें उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया और ट्रंप वैंस जोड़ी ने कमला हैरिस और टिम वाल्ज को हराया.
who is Marco Rubio: कौन हैं मार्को रुबियो?
भारत पाकिस्तान के सीजफायर में जिन दो लोगों ने अहम भूमिका निभाई उनमें से एक मार्को रुबियो भी हैं.रुबियो अमेरिका के विदेश मंत्री हैं.मार्को रुबियो का जन्म 28 मई 1971 को मियामी,फ्लोरिडा में हुआ.53 वर्षीय मार्को रुबियो 21 जनवरी 2025 को अमेरिका के 72वें विदेश मंत्री बने.वह ट्रंप प्रशासन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी हैं.उनकी पत्नी का नाम जीनेट डौसडेब्स है. दोनों की शादी 1998 में हुई.दोनों के चार बच्चे हैं.रुबियो का जन्म क्यूबाई प्रवासियों के घर हुआ जो फिदेल कास्त्रो के शासन से भागकर अमेरिका आए हो. उनके पिता बारटेंडर और मां होटल में मेड थीं.रुबियो को उनके दादाजी से क्यूबा की कम्युनिस्ट तानाशाही की कहानियां सुनकर पब्लिक सर्विस की दिशा में काम करने की प्रेरणा मिली.रुबियो की स्कूली शिक्षा साउथ मियामी सीनियर हाई स्कूल से हुई इसके बाद टार्कियो कॉलेज मिसौरी से आगे की पढ़ाई की.उन्होंने 1993 में यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा से पॉलिटिकल साइंस में बैचलर डिग्री की. उन्होंने 1996 में यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर (JD)का कोर्स किया.मार्को रुबियो 2000 से 2008 तक फ्लोरिडा हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में मेजॉरिटी लीडर से लेकर स्पीकर तक कई पदों पर रहे.उन्होंने 100 इनोवेटिव आइडियाज फॉर फ्लोरिडा के नाम से एक किताब भी लिखी.2010 में वह फ्लोरिडा से यूएस सीनेटर चुने गए. 2024 में ट्रंप ने उन्हें विदेश मंत्री बनाया.
सीजफायर में दोनों ने क्या किया?
भारत पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर में जेडी वैंस और मार्को रुबियो ने अहम भूमिका निभाई.CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले के बाद रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ दोनों से बात की थी.जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया तो उसके बाद भी रुबियो ने दोनों देशों के नेताओं से लगातार बात की.10 मई को रुबियो ने X पर लिखा कि पिछले 48 घंटों में मैं और वैंस ने दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से बातचीत की और दोनों देश तत्काल सीजफायर और तटस्थ जगह पर बातचीत को राजी हैं.इसी तरह की पोस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी की.इन दोनों की मध्यस्तता के बाद से दोनों देशों के DGMO की हॉटलाइन कॉल हुई, जिसके बाद सीजफायर पर सहमति बनी.
पाकिस्तान से आया फोन-रोक दो युद्ध, अब फिर क्यों होने लगे धमाके? इनसाइड स्टोरी
About the Author

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan