भाषण में सुकृति तो काव्य पाठ में अर्पित पांडेय बने विजेता

Kanpur News – कानपुर। संवाददाता वीएसएसडी कॉलेज नवाबगंज में सोमवार से शुरू हुई दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 8 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
भाषण में सुकृति तो काव्य पाठ में अर्पित पांडेय बने विजेता

वीएसएसडी कॉलेज नवाबगंज में सोमवार से शुरू हुई दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें शहर के सभी प्रतिष्ठित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। पहले दिन भाषण, काव्य पाठ, यूथ पार्लियामेंट, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, ई-लोगो, ई-कैनवास और फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमें ब्रह्मानंद कॉलेज, डीएवी कॉलेज, डीजी पीजी कॉलेज, पीपीएन कॉलेज, क्राइस्ट चर्च कॉलेज, महिला महाविद्यालय, डीबीएस कॉलेज, कानपुर विद्या मंदिर कॉलेज, बद्री विशाल कॉलेज आदि के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध किया। भाषण प्रतियोगिता में सुकृति पांडेय ने प्रथम, दिया मिश्रा ने द्वितीय, वैष्णवी शुक्ला ने तृतीय और शिवम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ में ब्रह्मानंद के अर्पित पांडेय पहले, बद्री विशाल के निवेदित अवस्थी दूसरे, पीपीएन की अनन्या सिंह तीसरे और राजीव चौथे स्थान पर रहे। यूथ पार्लियामेंट में वीएसएसडी कॉलेज को प्रथम, बद्री विशाल कॉलेज व क्राइस्ट चर्च कॉलेज को द्वितीय, डीएवी को तृतीय और पीपीएन कॉलेज को चतुर्थ स्थान मिला। पोस्टर मेकिंग में आरजू प्रथम, डीएवी द्वितीय, ब्रह्मानंद तीसरे और जुहारी देवी चतुर्थ स्थान पर रहे। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बिपिन चंद्र कौशिक ने प्रतिभागियों की सराहना की। इस मौके पर संयोजिका दीप्ति बिसारिया, रीता पांडेय, नीलिमा सिंह, तृप्ति भूषण, प्रीति सिंह, प्रीति जायसवाल, प्रतिमा चतुर्वेदी, श्वेता रानी, संजीव सिंह, नीरु टंडन, कार्तिकेय, अनिका आदि मौजूद रहीं।