भारत-पाक के बीच सीजफायर पर आज होगी दोनों DGMO की बात, सीमा पर फिर हुई फायरिंग

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार दोपहर 12 बजे डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) स्तर पर बातचीत होगी. भारत ने साफ कर दिया है कि अगली बार कोई भी आतंकी हमला युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और सजा इस बार से कई गुना ज्यादा होगी. इसके साथ ही भारतीय सेना के डीजीएमओ ने साफ कहा कि पाकिस्तान से सटी सीमा और नियंत्रण रेखा पर मौजूदा हालात युद्ध जैसे ही हैं.
इस बातचीत से पहले, डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि शनिवार दोपहर 3:35 बजे उनकी पाकिस्तानी डीजीएमओ से बातचीत हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से सीमा पार गोलीबारी और हवाई घुसपैठ 10 मई को शाम 5 बजे से बंद करने पर सहमति बनी. यह प्रस्ताव खुद पाकिस्तानी डीजीएमओ की ओर से आया था. दोनों पक्षों ने 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बातचीत करने का फैसला किया, ताकि इस सहमति को मजबूत करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं पर चर्चा की जा सके. इस बीच देर रात पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर LoC पर गोलीबारी की गई.
DGMO स्तर पर आज दोपहर 12 बजे बातचीत
भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर पर आज दोपहर 12 बजे बातचीत होगी. भारत ने साफ कर दिया है कि अगली बार कोई भी आतंकी हमला युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और सजा इस बार से कई गुना ज्यादा होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात युद्ध जैसे ही हैं.
सीमा पार गोलीबारी और हवाई घुसपैठ बंद करने पर सहमति
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि शनिवार दोपहर 3:35 बजे उनकी पाकिस्तानी डीजीएमओ से बातचीत हुई थी. इसमें दोनों पक्षों की ओर से सीमा पार गोलीबारी और हवाई घुसपैठ 10 मई को शाम 5 बजे से बंद करने पर सहमति बनी. यह प्रस्ताव खुद पाकिस्तानी डीजीएमओ की ओर से आया था. उन्होंने कहा, ‘हमने यह भी तय किया कि हम 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर बातचीत करेंगे, ताकि इस सहमति को मजबूत करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं पर चर्चा की जा सके.
100 से ज्यादा आतंकी और 35-40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए
टॉप मिलिट्री अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर की पूरी डिटेल बताई है. उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. पाकिस्तान को 35-40 सैनिकों का भी नुकसान हुआ. पाकिस्तान के कुछ फाइटर जेट भी गिराए गए. उन्होंने बताया कि हमारे सभी पायलट स्ट्राइक कर सुरक्षित घर लौट आए.
हाई वैल्यू टारगेट्स को निशाना बनाया
अधिकारियों ने बताया कि टारगेट चुनने की तैयारी के दौरान 21 से ज्यादा टारगेट्स की लिस्ट थी, लेकिन काफी सोच-समझकर हाई वैल्यू टारगेट्स को निशाना बनाया गया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई आतंकी ठिकानों की पहचान की गई थी, लेकिन डर की वजह से कई ठिकाने खाली हो गए थे.
पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार और एयरफील्ड को नुकसान
एयर मार्शल एके भारती ने वीडियो दिखाते हुए बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार और एयरफील्ड को नुकसान पहुंचा. उन्होंने पसरूर, चुनियां, अरीफवाला, सरगोधा, रहीम यार खान, चकलाला (नूर खान), सुक्कुर, भुलारी और जैकोबाबाद एयरफील्ड्स पर हुई स्ट्राइक और उसके असर के वीडियो भी साझा किए.
पाकिस्तानी फाइटर जेट मार गिराए, ड्रोन अटैक फेल
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के कई फाइटर जेट को मार गिराया. भारतीय पायलट सुरक्षित वापस लौटे. सीजफायर के उल्लंघन पर हर बार ऐसा ही जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान के ड्रोन अटैक और एयरफील्ड को निशाना बनाने की कोशिशें फेल की गईं.
प्रिसिजन स्ट्राइक, कोलेटरल डैमेज से बचा
एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि स्ट्राइक के लिए एयर टू सर्फेस गाइडेड एम्युनिशन का इस्तेमाल किया गया, ताकि कोलेटरल डैमेज न हो. एयरफोर्स ने मुरीदके और बहावलपुर में आतंकी ट्रेनिंग कैंप्स को सटीक निशाना बनाया. स्ट्राइक का मकसद अचीव हुआ.
पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को बनाया निशाना
7 मई की शाम को पाकिस्तान ने भारतीय मिलिट्री ठिकानों और सिविल एरिया को निशाना बनाया. जवाब में भारत ने उनके एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को निशाना बनाया. पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बाद भारत ने पूरे बॉर्डर पर उनके एयर बेस, कमांड सेंटर और एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया.
आतंकियों के खिलाफ लड़ाई, जवाबी कार्रवाई जरूरी
ऑफिसर्स ने कहा कि शुरू से उनकी लड़ाई पाकिस्तान मिलिट्री या किसी और से नहीं थी, बल्कि आतंकियों के खिलाफ थी. लेकिन जब पाकिस्तान ने भारतीय मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया, तो जवाबी कार्रवाई की गई.
शहीदों को श्रद्धांजलि, उनका बलिदान याद रखा जाएगा
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए अपने पांच साथियों और गोलीबारी के शिकार हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा और शोक संतप्त परिवारों के साथ उनका दिल है.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच डीजीएमओ स्तर पर बातचीत और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने स्थिति को एक नई दिशा दी है. भारत की मजबूत रणनीति और सटीक कार्रवाई ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया, जबकि पाकिस्तान की ओर से जारी उल्लंघनों के बावजूद भारतीय सेना ने संयम और ताकत दोनों दिखाई. अगली बार किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा, जिससे पाकिस्तान को साफ मैसेज गया है.
Credits To Live Hindustan