भारत-नेपाल बॉर्डर पर मोतिहारी में कौन सी साजिश रच रहा था खालिस्तानी आतंकवादी?
Last Updated:
Motihari News: बिहार के मोतिहारी से गिरफ्तार 10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकवादी बलबीर सिंह के कनेक्शन की पड़ताल की जा रही है.यह नाभा जेल ब्रेक का भगोड़ा था और अमेरिका से करोड़ों की फंडिंग ले रहा था और भारत-नेप…और पढ़ें

10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह मोतिहारी से पकड़ा गया.
हाइलाइट्स
- गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी के मोतिहारी कनेक्शन की जांच कर रही एनआईए.
- 10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह नाभा जेल ब्रेक का आरोपी.
- बलबीर सिंह को अमेरिका से करोड़ों की फंडिंग, मोतिहारी में छिपकर रह रहा था.
मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह के मोतिहारी से गिरफ्तार होने के बाद बलवीर सिंह का पूर्वी चंपारण से कनेक्शन भी सामने आया है. सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि बलबीर सिंह मोतिहारी में काफी दिनों से छुपकर मोतीझील इलाके में रह रहा था. खलिस्तानी आतंकी के नाम लगभग आधा दर्जन बैंक अकाउंट का पता लगा है. इसके साथ ही अमेरिका सहित अन्य जगहों से करोड़ों की फंडिंग के भी सबूत मिलने मिले हैं. बता दें कि NIA, RAW और आईबी बीते 48 घंटे से खालिस्तानी आतंकी से पूछताछ कर रही है.
जांच एजेंसियां इन सवालों का जवाब तलाश रही हैं कि आखिर खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह का मोतिहारी कनेक्शन क्या है? मोतिहारी में वह किन के इशारे पर काम करता था? आखिर भारत-नेपाल सीमा उसका सेफ जोन कैसे था? इस मामले को लेकर केंद्रीय एजेंसी भी तहकीकात कर रही हैं. वही, मोतिहारी पुलिस भी यह जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर आतंकी का मोतिहारी कनेक्शन क्या है? मोतिहारी में किसके इशारे पर वह काम करता था? आखिर मोतिहारी में उसको किसने पनाह दिया था? मोतीझील इलाके को उन्होंने उसने सेफ जोन बनाया था तो वैसे स्थिति में आगे उसकी क्या गतिविधि थी?

मोतिहारी: 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूर्वी चंपारण से कनेक्शन का खुलासा.
NIA, RAW और आईबी बलबीर सिंह से पूछताछ कर रही
इस मोस्ट वांटेड आतंकी की पूरी कुंडली केंद्रीय एजेंसियां और मोतिहारी पुलिस अपने-अपने स्तर से खंगालने में जुटी है. NIA की टीम बलबीर सिंह को मोतिहारी से दिल्ली ले गई है. बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने 2016 पजाब के नाभा जेल ब्रेक का भगोड़ा और खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया था. केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक प्रमुख आतंकी बलबीर सिंह गल्लवाड़ी को बिहार के मोतिहारी से गिरफ्तार किया था.
अमेरिका से करोड़ों की फंडिंग, रही भारत विरोधी गतिविधि
जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, वह 2016 में पंजाब के नाभा जेल ब्रेक के दौरान फरार हुआ था और विदेश आधारित आतंकियों हरविंदर सिंह संधू उर्फ ‘रिंदा’ से जुड़ा हुआ था.एनआईए ने बिहार पुलिस की मोतिहारी पुलिस के सहयोग से यह गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की. गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी साजिश से जुड़े एक केस में की गई है. ये आरोपी नाभा जेल से फरार होने के बाद बलबीर सिंह नेपाल में बीकेआई और रिंदा के नेटवर्क का एक अहम हिस्सा बन गया था. यह लगातार भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है.
बीकेआई और रिंदा आतंकवादी समूहों के बारे में जानिये
बता दें कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल यानी बीकेआई (BKI) एक सिख आतंकवादी संगठन है जो खालिस्तान के लिए भारत से अलग एक स्वतंत्र देश की स्थापना के लिए काम करता है. इन आतंकियों ने मुख्य रूप से भारत के पंजाब में अपना नेटवर्क फैला रखा है. जबकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसने अपना बड़ा नेटवर्क बनाया है. बीकेआई को भारत, ब्रिटेन और कनाडा सहित कई देशों में एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया है. वहीं, रिंदा एक आतंकी समूह है जो मुख्य रूप से खालिस्तान आंदोलन से जुड़ा हुआ है.
About the Author

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan