भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में दर्ज की गई 2.06 अरब डॉलर की गिरावट, गोल्ड रिजर्व की वैल्यू भी घटी

forex reserves of india, forex reserves, foreign exchange reserves, us dollar, rbi, reserve bank of
Photo:FREEPIK सितंबर, 2024 में 704.89 अरब डॉलर के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था विदेशी मुद्रा भंडार

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में दो हफ्तों से जारी तेजी पर इस हफ्ते विराम लग गया। 2 मई को खत्म हुए हफ्ते में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.06 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ विदेशी मुद्रा भंडार 686.06 अरब डॉलर पर आ गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। बताते चलें कि इससे एक हफ्ते पहले, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.98 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 688.13 अरब डॉलर हो गया था। जबकि, उससे भी एक हफ्ते पहले यानी 18 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में मुद्रा भंडार में 8.31 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद ये 686.14 अरब डॉलर हो गया था।

सितंबर, 2024 में 704.89 अरब डॉलर के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था विदेशी मुद्रा भंडार

सितंबर, 2024 के अंत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 704.89 अरब डॉलर के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद से ही मुद्रा भंडार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2 मई को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 51.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 581.18 अरब डॉलर हो गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।

भारत के गोल्ड रिजर्व में भी दर्ज की गई गिरावट

इसके साथ ही, समीक्षाधीन सप्ताह में भारत के स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) की वैल्यू 2.54 करोड़ डॉलर घटकर 81.82 अरब डॉलर रह गई। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3 करोड़ डॉलर घटकर 18.56 अरब डॉलर रह गया। केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 30 लाख डॉलर घटकर 4.51 अरब डॉलर रह गया। 

Latest Business News

India TV Hindi