भारत के पलटवार से PAK में हड़कंप, दिल्ली आए सऊदी मंत्री, जयशंकर का हार्ड मैसेज

India Pakistan War News: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और राजस्थान के कई इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की. इसे भारत की अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस प्रणाली ने विफल कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया.
इसी उबाल के बीच सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री अडेल अल-जुबैर अचानक गुरुवार को दिल्ली पहुंचे. माना जा रहा है कि वह सऊदी नेतृत्व का विशेष संदेश लेकर भारत आए हैं, ताकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम किया जा सके. अल-जुबैर ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और पाकिस्तान में आतंकी ढांचों पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद बने हालात पर चर्चा की.
पढ़ें- लाहौर में शहबाज शरीफ के घर के पास गिरा ड्रोन, पाकिस्तान की सेना में मचा हड़कंप
जयशंकर ने क्या कहा?
विदेश मंत्री जयशंकर ने इस बैठक की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अडेल अल-जुबैर से आज सुबह अच्छी बैठक हुई. भारत के आतंकवाद विरोधी रुख को उनके साथ साझा किया.” उन्होंने लिखा, “भारत आतंकवाद के खिलाफ कैसे मजबूती से काम कर रहा है, यह नजरिया उनके साथ साझा किया.”
सऊदी उप विदेश मंत्री की यात्रा ऐसे समय में हुई है जब ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अऱाघची भी बुधवार देर रात एक तय कार्यक्रम के तहत भारत पहुंचे थे. वह जयशंकर के साथ भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक में शामिल हुए.
पाकिस्तानी हमले की नाकाम कोशिश
पाकिस्तान की ओर से बुधवार-गुरुवार की रात जम्मू, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया, पठानकोट और जैसलमेर जैसे इलाकों में ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की गई. भारतीय वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी मिसाइलों को रास्ते में ही नष्ट कर दिया. जम्मू के पास एक पाकिस्तानी F-16 और दो JF-17 को भी मार गिराया गया है.
इसके जवाब में भारत ने PoK और पाकिस्तान के भीतर नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जवाबी हमले किए. इनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है. इससे पहले बुधवार रात को ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अऱाघची भी दिल्ली पहुंचे थे. वे भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेने आए थे.
भारत कई मोर्चों से दे रहा पाक को जवाब
वहीं पाकिस्तान के इस हमले के बाद भारत ने अपनी जल नीति भी सख्त कर दी है. जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बीच चिनाब नदी पर बने सलाल डैम के कई गेट खोल दिए गए हैं, जिससे पाकिस्तान के पंजाब और सिंधु क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिर्फ एक प्राकृतिक प्रतिक्रिया नहीं बल्कि रणनीतिक ‘जल प्रहार’ है, जो भारत की नई नीति का संकेत देता है . अब जवाबी कार्रवाई सिर्फ सीमित दायरे में नहीं होगी, बल्कि हर मोर्चे पर होगी.
Credits To Live Hindustan