भारत के निजी हज कोटे में 80 फीसदी कटौती,सऊदी अरब के फैसले से भड़के उमर-महबूबा
Last Updated:
Hajj Quota: सऊदी अरब ने इस साल भारत के लोगों के निजी हज कोटे में करीब 8 फीसदी की कटौती कर दी है. इसके कारण महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने काफी चिंता जाहिर की है. उन्होंने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मा…और पढ़ें

सऊदी अरब ने भारतीय निजी हज कोटा 80 फीसदी घटाया. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- सऊदी अरब ने भारत के निजी हज कोटे में 80% कटौती की.
- महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने इस पर चिंता जताई.
- उन्होंने केंद्र सरकार से सऊदी अरब से बातचीत की मांग की है.
नई दिल्ली. सऊदी अरब ने भारतीयों के हज कोटे में 80 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है. इसके कारण पूरे देश में हज पर जाने की तैयारी में लगे लोगों के मन में चिंता पैदा हो गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की चीफ महबूबा मुफ्ती ने भारत के निजी हज कोटे में अचानक 80 प्रतिशत कटौती की खबरों पर चिंता जाहिर की. उन्होंने विदेश मंत्रालय से रियाद में अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाने की अपील की है. महबूबा ने इस फैसले को चिंताजनक बताते हुए कहा कि इस कदम से हज पर जाने वाले लोगों और टूर ऑपरेटरों को परेशानी हो रही है.
महबूबा मुफ्ती ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि ‘सऊदी अरब से चिंताजनक खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के निजी हज कोटे में अचानक 80 फीसदी की कटौती की गई है. इस अचानक फैसले से देशभर के हज पर जाने वाले लोगों और टूर ऑपरेटरों को भारी परेशानी हो रही है. विदेश मंत्रालय से आग्रह है कि वे तुरंत सऊदी सरकार के साथ इस मुद्दे को उठाकर समाधान खोजें.’ गौरतलब है कि टाइम्स ऑफ इंडिया की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 52,000 भारतीय हज तीर्थयात्रियों का भविष्य अनिश्चित हो गया है. क्योंकि सऊदी अरब ने मिना में निजी टूर ऑपरेटरों को आवंटित इलाकों को रद्द कर दिया है.
वहीं जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के ऑफिस ने कहा कि 52,000 से अधिक भारतीयों के हज स्लॉट को रद्द करने की खबर गहरी चिंता का विषय है. इनमें से कई ने तो पहले ही इसके लिए भुगतान कर दिया है. उन्होंने X पर लिखा कि मैं माननीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द सऊदी अधिकारियों के साथ बातचीत करें ताकि सभी प्रभावित तीर्थयात्रियों के हित में समाधान खोजा जा सके. यह कदम इस वर्ष पवित्र तीर्थयात्रा करने की उम्मीद रखने वाले हजारों लोगों की परेशानी को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है.’
किस सुनहरी परी के साथ रातें बिताना चाहता था मेहुल चोकसी? जी का जंजाल बन गई खतरनाक चूक
हज 2025 की तारीखें?
इस साल हज 4 जून से 9 जून के बीच होने की संभावना है. जो इस्लामी कैलेंडर के अंतिम महीने जिल-हज की शुरुआत का संकेत देने वाले चांद के दिखने पर निर्भर करेगा. भारतीय तीर्थयात्रियों के अप्रैल के अंत तक सऊदी अरब की यात्रा शुरू करने की उम्मीद है. भारत में हज यात्रा का आयोजन या तो अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के तहत काम करने वाली हज समिति द्वारा किया जाता है या अधिकृत निजी टूर ऑपरेटरों द्वारा किया जाता है. जिन्हें हज ग्रुप ऑर्गेनाइजर भी कहा जाता है. जनवरी 2025 में भारत ने सऊदी अरब के साथ एक हज समझौता किया था. जिसमें भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए 1,75,025 का हज कोटा सुनिश्चित किया गया था. इस समझौते पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू और सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फवजान अल-रबियाह ने जेद्दा में हस्ताक्षर किए थे.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan