भारत के 32 एयरपोर्ट बंद, 14 तारीख तक नहीं उड़ेगी कोई भी फ्लाइट, देखें लिस्ट..
Last Updated:
32 Indian Airports Temporarily Closed: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने इसके लिए नोटम (NOTAM) जारी किया है. इसके तहत इन सभी एयरपोर्ट से फिलहाल एक निश्चित समय तक कोई भी फ्लाइट …और पढ़ें

एएआई ने 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानें निलंबित कीं..
हाइलाइट्स
- 32 भारतीय एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद किए गए.
- 9 से 14 मई 2025 तक कोई फ्लाइट नहीं उड़ेगी.
- AAI ने NOTAM जारी कर यह सूचना दी.
नई दिल्ली : पाकिस्तान से जंग के बीच भारत ने अपने एविएशन सेक्टर से जुड़ा एक अहम फैसला लिया है. हवाई यात्रियों की सुरक्षा को बेहद ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपने 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने इसके लिए नोटम (NOTAM) जारी किया है. इसके तहत ऑपरेशनल कारणों से 9 से 14 मई 2025 (15 मई 2025 को 0529 IST) तक सभी नागरिक उड़ान संचालन इन हवाई अड्डों पर बंद रहेगा. यानि उत्तरी और पश्चिमी भारत के ये 32 हवाई अड्डे इस दौरान अस्थायी रूप से बंद रहेंगे.
ये 32 हवाई अड्डे अस्थाई रूप से हुए बंद..
अधमपुर (जालंधर)
अंबाला
अमृतसर
अवंतिपुर
बठिंडा
भुज
बीकानेर
चंडीगढ़
हलवारा
हिंडन
जैसलमेर
जम्मू
जामनगर
जोधपुर
कंडला
कांगड़ा (गग्गल)
केशोद
किशनगढ़
कुल्लू मनाली (भुंतर)
लेह
लुधियाना
मुंद्रा
नलिया
पठानकोट
पटियाला
पोरबंदर
राजकोट (हीरासर)
सरसावा
शिमला
श्रीनगर
थोईस
उत्तरलाई
इसके अलावा एएआई ने परिचालन कारणों से दिल्ली और मुंबई उड़ान सूचना क्षेत्रों (एफआईआर) के भीतर हवाई यातायात सेवा (एटीएस) मार्गों के 25 खंडों के अस्थायी बंद को भी बढ़ा दिया है. एयरलाइनों और फ्लाइट ऑपरेटरों को मौजूदा एयर ट्रैफ़िक सलाह के अनुसार वैकल्पिक रूटिंग की योजना बनाने की सलाह दी गई है.
About the Author

Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ें
Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan