‘भारत का पानी भारत में ही बहेगा, भारत के ही काम आएगा’ PM मोदी की PAK को दो टूक
Last Updated:
PM Modi Speech Today: पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना दो टूक कहा, ‘पहले भारत के हक का पानी बाहर बहता था, अब भारत के हक का पानी भारत में बहेगा.’

भारत का पानी भारत में बहेगा, PM मोदी का साफ संदेश (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- भारत का पानी भारत में ही बहेगा, पीएम नरेंद्र मोदी का खुले मंच से ऐलान.
- PM मोदी ने कहा- हमारी सरकार ने नेशन फर्स्ट की भावना से लिए फैसले.
- पहले वोट बैंक देखा जाता था, दुनिया क्या सोचेगी, सोचा जाता था: PM
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि ‘भारत का पानी भारत में ही बहेगा, भारत में ही काम आएगा’. एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना भारत के सिंधु जल समझौते ठंडे बस्ते में डालने का जिक्र किया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आजकल मीडिया में पानी की बड़ी चर्चा है…’ इसपर वहां तालियां बजने लगीं तो पीएम ने कहा- सब समझ गए! इसके बाद मोदी ने खुले मंच से ऐलान किया, ‘पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था. अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा. भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा.’
‘वोट बैंक की टेंशन नहीं, हमारे लिए नेशन फर्स्ट’
PM मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार देशहित में फैसला लेने से नहीं डरती. उन्होंने हा कि एक समय था जब कोई बड़ा कदम उठाने से पहले यह सोचा जाता था कि दुनिया क्या सोचेगी. पीएम ने कहा, ‘…वोट मिलेगा या नहीं मिलेगा, कुर्सी बचेगी या नहीं, कई स्वार्थों के कारण बड़े फैसले टलते जा रहे थे. कोई भी देश ऐसे आगे नहीं बढ़ सकता है.‘ मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना से फैसले करती है. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जो दशकों से लटके हुए थे. वे राजनीति इच्छाशक्ति की वजह से डिब्बों में बंद हो गए थे.’
#WATCH | Delhi | Speaking at the ABP News event, Prime Minister Narendra Modi says, “Pehle Bharat ke haq ka paani bhi bahar ja raha tha…ab Bharat ka paani, Bharat ke haq me bahega, Bharat ke haq mai rukega aur Bharat ke hi kaam aayega…”
(Source: DD News) pic.twitter.com/Erg8BLj4GC
— ANI (@ANI) May 6, 2025
‘डेमोक्रेसी कैन डिलीवर’, भारत को देख बोल रही दुनिया
- पीएम ने कहा, ‘पहले दस करोड़ ऐसे फर्जी लाभार्थी थे जिनका कभी जन्म नहीं हुआ और उन्हें पूरे ठाठ से सारी सुविधाएं मिल रहीं थीं. हमारी सरकार ने इन दस करोड़ फर्जी नामों को सिस्टम से हटाया. साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा गलत हाथों में जाने से बचाया.’
- PM मोदी ने कहा, ‘मुझे ये बताते हुए खुशी है कि इंडिया-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट अब फाइनल हो चुका है. विश्व की दो बड़ी और ओपन मार्केट इकोनॉमी के बीच ये समझौता दोनों देशों के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा. इससे भारत में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी. भारतीय व्यवसायों और MSMEs के लिए नए अवसरों के रास्ते खुलेंगे.’
- मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार ऐसी परिस्थिति में बनी थी जब सरकारों पर देशवासियों का विश्वास लगभग टूट चुका था. लोग सवाल उठाने लगे थे क्या लोकतंत्र और विकास साथ चल सकते हैं? आज जब कोई भारत को देखता है तो गर्व से कह सकता है Democracy Can Deliver‘
- पीएम मोदी ने कहा, ‘हम GDP सेंट्र्रिक अप्रोच के बजाय GEP केंद्रित प्रोग्रेस की तरफ बढ़ रहे हैं और जब मैं GEP कहता हूं तो इसका अर्थ है Gross Empowerment of People.. मतलब सबका सशक्तिकरण!‘
पीएम ने बैंकिंग सेक्टर में आए बदलाव पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘बैंकिंग सेक्टर इकॉनमी की रीढ़ है. पहले ऐसी कोई समिट नहीं होती थी जो बैंकों के घाटे की बात के बिना पूरी हो. बैंक 2014 से पहले बर्बाद होने की कगार पर थे, लेकिन आज भारत का बैंकिंग सेक्टर दुनिया के सबसे मजबूत सेक्टर में से एक है.’
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan