भाजपाइयों ने पुलिस, प्रशासन संग देखा सीएसए ग्राउंड
Kanpur News – भाजपाइयों ने पुलिस, प्रशासन संग देखा सीएसए ग्राउंड भाजपाइयों ने पुलिस, प्रशासन संग देखा सीएसए ग्राउंड

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित जनसभा को लेकर भाजपा क्षेत्र, जिला संगठन, सांसद, विधायक ने पुलिस और प्रशासन अफसरों संग सीएसए ग्राउंड का दौरा किया। भाजपाइयों ने पुलिस कमिश्नर और डीएम से सभास्थल पर दर्शक, वीआईपी और पार्टी दीर्घा बनाने पर चर्चा की। जनसभा में पीएम मोदी अंडरग्राउंड मेट्रो, घाटमपुर पवार प्लांट और पनकी का नवनिर्मित पावर प्लांट समेत अन्य परियोजनों का शुभारंभ करेंगे। निरीक्षण में पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारी रहे। इनके साथ भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, विधायक नीलिमा कटियार, जिलाध्यक्ष कानपुर उत्तर अनिल दीक्षित, दक्षिण शिवराम सिंह, ग्रामीण उपेंद्र पासवान सहित अन्य पदाधिकारी रहे।
कानपुर सभा स्थल पर मंच का स्थान, मीडिया ब्लॉक, वीआईपी ब्लॉक सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण कर अधिकारियों से निर्देश दिए गए।
सीएसए के कॉन्फ्रेंस हॉल में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं भाजपा पदाधिकारियों ने पार्किंग से लेकर सभास्थल तक की संपूर्ण योजना पर विचार-विमर्श किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया, पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कानपुर दौरे के लिए रोडमैप प्रस्तावित किया गया है। इसमें उनका संभावित भ्रमण नयागंज मेट्रो स्टेशन से गीता नगर मेट्रो स्टेशन तक का है। वहां से सीएसए मैदान पर जनसभा का आयोजन प्रस्तावित है। यहां क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप सिंह, आनंद राजपाल, अनूप अवस्थी, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, सुरेश अवस्थी, संजीव पाठक रहे।