बीते साल में 20 प्रतिशत जोड़कर नया लक्ष्य बनाएं: जिलाधिकारी
Kanpur News – बीते साल में 20 प्रतिशत जोड़कर नया लक्ष्य बनाएं: जिलाधिकारी बीते साल में 20 प्रतिशत जोड़कर नया लक्ष्य बनाएं: जिलाधिकारी

कानपुर। विभाग अपने कार्यों का नए वित्तीय वर्ष में खुद लक्ष्य तय करें। इसके लिए बीते वर्ष के लक्ष्य में 20 प्रतिशत जोड़कर नए साल का लक्ष्य बनाएं। शनिवार को यह दिशा निर्देश जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा बैठक में दिए। इस दौरान शादी अनुदान योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पशुओं के टीकाकरण, कृषि, शिक्षा, पिछड़ा वर्ग कल्याण, लोक निर्माण समेत अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बैठक में जिलाधिकारी ने वृहद गोशाला का निर्माण कार्य (जमालपुर, ककवन एवं नानामऊ, बिल्हौर) देरी से पूरा होने के लिए कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएसएफ को ब्लैकलिस्ट करने और अधिशासी अभियंता यूपीसीएलडीएसएफ पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी खंड विकास अधिकारियों को प्रत्येक माह 30 निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने एवं मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत कम से कम 40 गोवंश सुपुर्द कराने के लिए कहा। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को भी प्रति माह 100 निराश्रित गोवंशों को संरक्षित कराने के निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद बिल्हौर, घाटमपुर और नगर पंचायत बिठूर, शिवराजपुर को भी प्रतिदिन 25 गोवंशों को अपनी अपनी गोशालाओं में संरक्षित कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों के आधार लिंकिंग संबंधी प्रगति पर असंतोष जताया। दिव्यांगजन अधिकारी को सभी लंबित प्रकरणों का सत्यापन तत्काल कराने के लिए कहा।