बीकॉम में 75 फीसदी तो बीएससी में 70 फीसदी वालों को मिलेगा प्रवेश

Kanpur News – कानपुर के पीपीएन कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज प्रशासन ने पहली कट-ऑफ सूची जारी की है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए बीकॉम, बीएससी और बीए में निर्धारित अंक शामिल हैं। दाखिले की…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 17 May 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
बीकॉम में 75 फीसदी तो बीएससी में 70 फीसदी वालों को मिलेगा प्रवेश

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पीपीएन कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन ने मेरिट की पहली कट-ऑफ सूची जारी कर दी है। सामान्य वर्ग में बीकॉम में 75 फीसदी या इससे अधिक, बीएससी में 70 फीसदी या इससे अधिक और बीए में 65 फीसदी या इससे अधिक अंक वाले छात्र-छात्राओं को दाखिला मिलेगा। इसकी विस्तृत सूची कॉलेज की वेबसाइट पर शनिवार को जारी की जाएगी। वहीं 19 से 21 मई के बीच दाखिला होगा। कॉलेज में 30 जून तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पहली मेरिट जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार ओबीसी वर्ग में बीकॉम में 70 फीसदी या इससे अधिक, बीएससी में 65 फीसदी या इससे अधिक और बीए में 60 फीसदी या इससे अधिक अंक वालों को प्रवेश मिलेगा। इसी तरह, एससी व एसटी वर्ग में बीकॉम में 65 फीसदी या इससे अधिक, बीएससी में 60 फीसदी या इससे अधिक और बीए में 55 फीसदी या इससे अधिक अंक वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। प्राचार्य प्रो. सिंह ने कहा कि पहली मेरिट के आधार पर हुए प्रवेश के बाद अगर सीट रिक्त बचती है तो दूसरी मेरिट जारी की जाएगी।