बीएसएनएल की अंडर ग्राउंड केबल चोरी

Kanpur News – कानपुर के नजीराबाद में चोरों ने बीएसएनएल की लगभग 300 मीटर अंडर ग्राउंड केबल चुरा ली। घटना की जानकारी चेकिंग के दौरान हुई, जिसके बाद डिवीजनल इंजीनियर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 3 May 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
बीएसएनएल की अंडर ग्राउंड केबल चोरी

कानपुर, संवाददाता। नजीराबाद में शातिर चोर बीएसएनएल की करीब 300 मीटर अंडर ग्राउंड केबल चोरी कर ले गए। टीम को चेकिंग के दौरान घटना की जानकारी हुई। डिवीजनल इंजीनियर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भारत संचार निगम लिमिटेड एक्सचेंज की लाजपत नगर शाखा में राजकिशोर टेलीकॉम टेक्निकल के पद पर कार्यरत हैं। उनकी तहरीर के अनुसार वह टीम के साथ अंडर ग्राउंड पड़ी टेलीफोन की केबल की जांच कर रहे थे। उन्हें जानकारी हुई कि मरियमपुर चौराहा से मरियमपुर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के पास तक करीब 250 से 300 मीटर केबल गायब है। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश की जा रही है।