बदला लेंगे, पहलगाम में मारे गए शुभम के पिता के कंधे पर हाथ रखकर बोले गृहमंत्री अमित शाह

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम के परिवार से बुधवार को कश्मीर में गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुलाकात की। उन्होंने रोते बिलखते परिवार को दिलासा दिलाया और शुभम के पिता के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि हम बदला लेंगे।
पहलगाम में आतंकी घटना में मरने वाले कानपुर के शुभम के पिता संजय द्विवेदी से श्रीनगर में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की। उन्हें दिलासा देते हुए कहा कि आतंकियों को अंजाम तक हर हाल में पहुंचाएंगे। अमित शाह ने उनके कंधे पर हाथ रखकर कहा कि आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जिन्होंने अपनों को खोया है, सरकार उनके दर्द को कम तो नहीं कर सकती है लेकिन यह आश्वासन जरूर देती है कि इस घटना का बदला जरूर लेंगे। इस दौरान संजय फफक पड़े।
मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। यहां मौजूद लोगों से कलमा पढ़ने को कहा। हिंदू होने पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान शुभम के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम रवाना हो गए थे। बुधवार को शव श्रीनगर लाए गए। यहां पीड़ित परिवारों से शाह मुलाकात करने पहुंचे। पीड़ितों में शुभम के पिता संजय भी थे।
फोन पर संजय ने परिजनों को बताया कि गृह मंत्री ने पीड़ित परिवारों के एक-एक व्यक्ति से बात की। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ है। विशेष विमान से सभी के शवों को घर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि दुख के बादल छंटने से पहले आतंकियों और उनके पनाहगारों को सजा दी जाएगी।
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
कानपुर के लाल शुभम को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। इसके लिए प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। ड्योढ़ी घाट पर गुरुवार को राजकीय सम्मान संग अंतिम संस्कार होगा। अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मुख्यमंत्री योगी आज आ सकते हैं
पीड़ित परिवार से मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आ सकते हैं। प्रशासन ने उनके आगमन के लिए हेलीपैड के लिए स्थान देखना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह शुभम के पैतृक गांव हाथीपुर पहुंच सकते हैं। लखनऊ से सीधे उनका हेलीकॉप्टर चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेगा। एयरपोर्ट प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
देर रात कानपुर पहुंचा शव
शुभम का शव दिल्ली से विशेष विमान से बुधवार रात 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगा। वहां से एंबुलेंस के जरिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शव कानपुर लाया जाएगा। शुभम के पिता संजय द्विवेदी व बहनोई शुभम भी साथ में आएंगे। परिवार के अन्य लोग रात सात बजे तक दिल्ली पहुंचेंगे और फिर कार से घर पहुंचेंगे।