बच्चों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
Kanpur News – कानपुर। केशव मधुवन सेवा समिति ने रामेष्ट धाम केशव मधुवन वाटिका में रविवार को सामूहिक
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 21 April 2025 05:24 AM

केशव मधुवन सेवा समिति ने रामेष्ट धाम केशव मधुवन वाटिका में रविवार को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। महासचिव राजेंद्र अवस्थी ने कहा कि बच्चे टीवी और मोबाइल की वजह से दिशाहीन होते जा रहे हैं। बच्चों को धर्म, पूजा-पद्धति, संस्कृति और संस्कार का ज्ञान नहीं है। हनुमान चालीसा पाठ और आरती के बाद बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया। यहां जयराम दुबे, श्याम बिहारी शर्मा, बीके बाजपेई, कृष्ण मुरारी शुक्ला, बीके तिवारी, चंद्र भूषण मिश्रा, राम प्रकाश पांडेय, सीमा शुक्ला आदि मौजूद रहीं।