बच्ची की Reel से दिखा पहलगाम का दरिंदा? NIA के पास दौड़े-दौड़े पहुंचे पिता
Last Updated:
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम नरसंहार के बाद लोग दहशत है. पुणे के रहने वाले टूरिस्ट श्रीजीत रमेशन ने दावा किया कि उनकी बच्ची के वीडियो में दो संदिग्ध आतंकवादी नजर आए हैं. सुरक्षा एजेंसियों को वीडियो सौंपा ग…और पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई. (Reel Screenshot)
हाइलाइट्स
- पुणे के टूरिस्ट ने बच्ची के वीडियो में संदिग्ध आतंकवादी देखे?
- दावा है कि वीडियो में दिखे संदिग्ध स्केच से मिलते-जुलते हैं.
- जांच एजेंसी NIA को इनके वीडियो और फोटो सौंपे गए हैं.
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम नरसंहार के बाद लोगों के बीच दहशत है. हर कोई चाहता है कि सरकार जल्द से जल्द पहलगाम में मारे गए टूरिस्ट की मौत का बदला ले. इस वारदात में शामिल एक-एक आतंकी को मौत के घाट उतारा जाए. इसी बीच पहलगाम हमले से चंद दिन पहले ठीक उसी जगह रील बनाने वाले एक छोटी बच्ची के वीडियो में दो संदिग्ध नजर आए हैं. बताया जा रहा है कि इनकी शक्ल काफी हद तक उन संदिग्धें से मिलती है जिनके स्कैच सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जारी किए गए हैं. इस हमले में कुछ 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. कश्मीर से लौटे महाराष्ट्र के पुणे के एक टूरिस्ट ने दावा किया है कि उसकी बच्ची के वीडियो में दो आतंकवादी कैद हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियों NIA को इसकी जानकारी दी गई है.
जम्मू-कश्मीर से लौटे टूरिस्ट श्रीजीत रमेशन ने बताया कि वह 18 अप्रैल को पहलगाम के उसी जगह पर घूमने गए थे, जहां आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को गोलियां बरसाई. यहां उन्होंने अपनी बच्ची का रील शूट किया था. महज 12 सेकंड के इस वीडियो में दो शख्स जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. टूरिस्ट का दावा है कि दोनों वही आतंकवादी हो सकते हैं जिनके स्केच सुरक्षा बलों ने घटना के बाद जारी किए थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने फोटो और वीडियो एनआईए को सौंप दिए हैं.
पुणे लौटते ही हुआ पहलगाम में नरसंहार
श्रीजीत रमेशन ने बताया, “हम पहलगाम में 18 अप्रैल को थे. वहां से 7.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक अन्य स्थल पर गए. गुलमर्ग में समय बिताने के बाद जब हम लोग पुणे के लिए लौट रहे थे तो हमें पहलगाम में हुए हमले के बारे में जानकारी मिली. सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों की तस्वीरें जारी करने के बाद हमें लगा कि इनमें से दो शख्स को हमने कहीं देखा है.” उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन में गुलमर्ग, पहलगाम और अन्य जगहों पर जो फोटो और वीडियो बनाए गए, उन्हें चेक करने पर पहलगाम में बनाए गए एक वीडियो में दो शख्स दिखाई दिए. उनके कपड़ों से लगता है कि वे वही आतंकवादी हैं जिनके स्केच सुरक्षा बलों द्वारा जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पहलगाम में हमले वाले स्पॉट पर उस दिन भी एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं था, जब वह गए थे.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan