बार-बार प्यास लगती है? कहीं ये बड़ी बीमारी का अलार्म तो नहीं


Excessive Thirst Health Issues : प्यास लगना एक नॉर्मल प्रक्रिया है. गर्मी के मौसम में बार-बार कुछ पीने का मन कर सकता है. लेकिन अगर आपको दिनभर बार-बार प्यास लग रही है. पानी पीने के कुछ देर बाद ही फिर से गला सूखने लगता है, तो इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. कभी-कभी यह आम बात होती है, लेकिन अगर आदत बन जाए, तो ये कुछ बीमारियों के शुरुआती संकेत भी हो सकते हैं. चलिए जानते हैं, बार-बार प्यास लगने के कारण और इससे जुड़ी बीमारियां…
1. डायबिटीज (Diabetes)
2. डिहाइड्रेशन (Dehydration)
गर्मी, ज़्यादा पसीना, उल्टी या दस्त होने पर शरीर में पानी की कमी हो सकती है. यह कंडीशन डिहाइड्रेशन कहलाती है. इससे मुंह सूखता है और बार-बार प्यास लगती है. इसे इग्नोर करना कई तरह की अन्य समस्याएं पैदा कर सकता है.
3. हाई सोडियम लेवल (High Sodium Level)
अगर आप बहुत ज्यादा नमक या फास्ट फूड खाते हैं तो भी बार-बार प्यास बढ़ सकती है. शरीर को नमक के संतुलन के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है. ऐसे में जब सोडियम लेवल हाई होता है तो बार-बार प्यास लगती है.
4. फीवर या इंफेक्शन
बुखार या इंफेक्शन (Fever or Infection) होने पर शरीर गर्म हो जाता है और ज्यादा पानी की ज़रूरत महसूस होती है. खासकर वायरल बुखार या यूरिन इन्फेक्शन में प्यास बढ़ सकती है.
5. अनिद्रा या स्ट्रेस
नींद पूरी न होना और मानसिक तनाव शरीर के तरल संतुलन को प्रभावित कर सकता है. इससे बार-बार पानी पीने की इच्छा हो सकती है. अगर आप लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं तो सावधान होने की जरुरत है.
6. डायबिटीज इंसिपिडस (Diabetes Insipidus)
यह एक अलग तरह की मेडिकल कंडीशन होती है, जिसमें शरीर पानी को रोक नहीं पाता है. इसके कारण लगातार पेशाब होती है और प्यास बहुत ज्यादा लगती है. इस तरह की समस्या अगर गंभीर लग रही है तो डॉक्टर से जरूर मिलें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें..
यह भी पढ़ें: गर्मियों में बच्चों पर अटैक करती हैं ये 3 बीमारियां, अभी से हो जाएं सावधान!
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )