Bank Holiday Today : बुद्ध पूर्णिमा पर क्या आज आपके शहर में बंद रहेंगे बैंक? देखिए छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays Today : देशभर में आज सोमवार, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है। अब कई लोगों के मन में यह सवाल है कि आज बैंकों की छुट्टी रहेगी या नहीं। अगर आप आज बैंक ब्रांच जा रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक र लें। इससे आप असुविधा से बच जाएंगे। जब हमने आरबीआई की वेबसाइट पर मौजूद बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को चेक किया तो पाया कि आज कई शहरों में बुद्ध पूर्णिमा के चलते बैंक बंद रहेंगे।
इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
आज सोमवार, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के चलते अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी।
मई में इन तारीखों पर है बैंकों की छुट्टी
1 मई: मजदूर दिवस/ महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहे।
9 मई: 9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहे।
12 मई: 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
16 मई: राज्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
26 मई: काजी नजरूल इस्लाम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सोमवार को अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
29 मई: 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
India TV Hindi