बंगाल में हिंसा की असल वजह क्या? मिथुन ‘दादा’ ने किया खुलासा! बोले- वक्फ …
Last Updated:
West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में वक्फ संसोधन कानून पर जारी हिंसा पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि इसके पीछे वक्फ की जमीनों पर काबिज निहित स्वार्थी लोग हैं. इनको अपना राज खुलने का डर सता रहा है.

मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल में हिंसा की वजह का खुलासा किया है.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
- मिथुन चक्रवर्ती ने वक्फ की जमीनों पर कब्जे को हिंसा की वजह बताया.
- वक्फ कानून संशोधन से स्वार्थी तत्वों का राज खुलने का डर.
- मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना में हिंसा जारी, 200 से अधिक गिरफ्तार.
नई दिल्ली. एक्टर से लीडर बने मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बंगाल में हो रही हिंसा के पीछे वहां पर वक्फ की जमीनों पर काबिज निहित स्वार्थी तत्व हैं. मिथुन ने कहा कि ऐसे लोग गैर-कानूनी ढंग से वक्फ की जमीनों से लाभ हासिल कर रहे हैं. जबकि हिंसा में शामिल लोगों को इन तत्वों के मकसद के बारे में कोई जानकारी है. ऐसे लोग इन तत्वों के बहकावे में आ गए हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि पश्चिम बंगाल में वक्फ की जमीनों पर कुछ स्वार्थी लोगों ने कब्जा जमा लिया है. उससे होने वाली आमदनी को वो लोग खा जाते हैं. नए वक्फ कानून से अब इस धोखाधड़ी का राज खुल गया है.
एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि ‘वक्फ के कब्जे में जमीन है, लेकिन उसका दुरुपयोग हो रहा है. यह सब अब सामने आ जाएगा. कई लोगों ने वक्फ की जमीन किराए पर ले ली है और उससे होने वाली आमदनी को खा रहे हैं. ठीक है, आप खाएं, लेकिन इसे अपने गरीब भाइयों के साथ भी साझा करें.’ मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि अब वक्फ कानून में संसोधन कर दिया गया है. इससे सबके राज बाहर आ जाएंगे. इस डर से वक्फ की जमीन पर काबिज लोग हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं. जबकि इस हिंसा में शामिल लोगों को पता ही नहीं है कि असल में क्या हो रहा है.
बंगाल के मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना जिलों में पिछले हफ्ते से जारी हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप नए वक्फ कानून से नाखुश हैं, तो इन लोगों पर अपना गुस्सा क्यों निकाल रहे हैं? वे गरीब लोग हैं. उनका वक्फ से क्या लेना-देना है. गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद में हिंसा और आगजनी में तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अपने घर खो चुके हैं. अब तक 200 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है लेकिन स्थानीय लोग अभी भी सहमे हुए हैं.
वक्फ बिल का विरोध, ISI के गुर्गों ने संभाला मोर्चा, बंगाल से ढाका तक ये कैसी साजिश?
कल, दक्षिण 24 परगना जिले में हिंसा भड़क उठी. इंडियन सेक्युलर फ्रंट के समर्थकों ने भांगर इलाके में पुलिस के साथ झड़प की. वीडियो में पुलिस की मोटरसाइकिलों को आग लगाते और एक पलटी हुई पुलिस बस के शीशे को तोड़ते हुए दिखाया गया. वीडियो में सड़कों पर पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी भी दिखाई गई. आईएसएफ समर्थक जाहिर तौर पर वक्फ कानून के विरोध में एक रैली के लिए कोलकाता जा रहे थे, जब उन्हें पुलिस ने रोक दिया. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार संशोधित वक्फ कानून को लागू नहीं करेगी.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan