बाजार में आया नया म्‍यूचुअल फंड, 30 ब्‍लूचिप कंपनियों में निवेश का मौका

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव की वजह से निवेश करने में झिझक रहे और आईपीओ तक में पैसे नहीं लगा रहे तो म्‍यूचुअल फंड का रुख कर सकते हैं. बाजार की रिकवरी के साथ ही जहां आईपीओ लॉन्‍च होने की शुरुआत फिर से हो गई है, वहीं नए म्‍यूचुअल फंड ऑफर (NFO) भी बाजार में कदम रखने लगे हैं. अगर आप भी किसी ऐसे ही नए विकल्‍प की तलाश में हैं तो निप्‍पॉन इंडिया का इंडेक्‍स फंड बिना ज्‍यादा जोखिम के ही शेयर बाजार से रिटर्न दिलाने में मददगार साबित हो सकता है.

निप्‍पॉन इंडिया का इंडेक्‍स फंड के जरिये उन ब्लू-चिप कंपनियों में निवेश कर सकते हैं, जिनमें बीएसई सेंसेक्स का हिस्सा बनने की क्षमता है. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने पैसिव कैटेगरी में एक नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्च करने की घोषणा की है. निप्पॉन इंडिया बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स फंड बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स की तरह ही होगा. इस NFO को सब्सक्रिप्शन के लिए 21 मई को खोल दिया गया है और 4 जून, 2025 को यह बंद होगा.

ये भी पढ़ें – सुंदर पिचाई से भी 13 गुना ज्‍यादा सैलरी पाता है यह भारतीय, एलन मस्‍क की कंपनी ने किया है भर्ती, डीयू से की है पढ़ाई

30 ब्‍लूचिप कंपनियों में निवेश का मौका
बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स में वे कंपनियां शामिल हैं, जो बीएसई 100 का हिस्सा हैं लेकिन बीएसई सेंसेक्स का हिस्सा नहीं हैं. ये 30 कंपनियां ब्लूचिप हैं जिनमें भविष्य में मदरबोर्ड बीएसई सेंसेक्स का हिस्सा बनने की क्षमता है. पिछले 10 सालों में 20 स्टॉक बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 से बीएसई सेंसेक्स में आगे बढ़े हैं. यह इंडेक्स कम प्रतिनिधित्व वाले लार्ज कैप को कवर करते हैं, जो एक ऐसा स्वीट स्पॉट है जिसे कोई अन्य इंडेक्स कैप्चर नहीं करता है.

5 साल में 26 फीसदी रिटर्न
दिलचस्प बात यह है कि बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 टीआरआई ने लगातार बीएसई सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे यह ईटीएफ श्रेणी में एक आकर्षक निवेश विकल्प बन गया है. पिछले पांच वर्षों में इंडेक्स ने 26% का सीएजीआर रिटर्न दिया है, जबकि बीएसई सेंसेक्स ने 20.3% रिटर्न दिया. तीन साल का रिटर्न देखें तो नेक्स्ट 30 इंडेक्स ने 15.7% का रिटर्न दिया, जबकि सेंसेक्स ने 13.4% का मुनाफा लौटाया. बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स ने पिछले पांच साल में निफ्टी 50 और निफ्टी नेक्स्ट 50 टीआरआई से भी बेहतर प्रदर्शन किया है.

12 सेक्‍टर्स से चुनता है स्‍टॉक
बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 एक या दो नहीं, बल्कि 12 सेक्टरों में फैला एक अच्छी तरह से विविधतापूर्ण इंडेक्स है. इनमें जेएसडब्ल्यू स्टील, इंटरग्लोब एविएशन, ग्रासिम, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, अडानी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और विप्रो जैसी कंपनियां शामिल हैं. निप्पॉन इंडिया बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स फंड में निवेश करने का लाभ यह है कि ईटीएफ कम लागत वाले लाभ देते हैं और निवेशकों को किसी अन्य स्टॉक की तरह अपनी इकाइयों का व्यापार करने की सुविधा मिलती है.

बिना डीमैट खाते के भी निवेश
इस फंड ऑफर की खास बात ये है कि जिनके पास डीमैट खाता नहीं है, वे भी इंडेक्स फंड रूट के माध्यम से निवेश कर सकते हैं और निप्पॉन इंडिया बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स फंड में निवेश करके लार्ज कैप स्टॉक में पैसे लगा सकते हैं. निप्पॉन इंडिया बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स फंड एक अच्छा निवेश अवसर है, क्योंकि बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स अपने 10 साल के ऐतिहासिक औसत से 7% नीचे आकर्षक छूट पर कारोबार कर रहा है.

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *