बैंकिंग स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी से 1500 अंक उछाल सेंसेक्स, निवेशकों ने की भारी खरीदारी

शेयर मार्केट
Photo:FILE शेयर मार्केट

भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुवार को जबरदस्त उछाल आया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 1.96 फीसदी या 1508 अंक की बढ़त लेकर 78,553 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 2 शेयर लाल निशान पर और 28 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 1.77 फीसदी या 414 अंक की बढ़त लेकर 23,851 पर बंद हुआ। एनएसई पर ट्रेडेड 2977 शेयरों में से आज 1847 शेयर हरे निशान पर और 1047 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बाजार में आई इस तेजी से एनएसई पर मौजूद शेयरों का कुल मार्केट कैप 412.43 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है।

इन शेयरों में सबसे अधिक तेजी

एनएसई के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी FUSION FINANCE में 40 फीसदी दर्ज हुई है। इसके बाद SECMARK CONSULTANCY में 20 फीसदी, OSWAL GREENTECH में 17 फीसदी, SMS LIFESCIENCES में 15 फीसदी और OSWAL AGRO MILLS में 13 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।

बैंकिंग स्टॉक्स उछले

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो गुरुवार को सभी सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए हैं। सबसे अधिक तेजी निफ्टी प्राइवेट बैंक में 2.23 फीसदी दर्ज हुई है। इसके अलावा, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.64 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.03 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.58 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.23 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.23 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.26 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.21 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.51 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.16 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.57 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.23 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.61 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.63 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।

Latest Business News

India TV Hindi