बैंक प्रिंटर से निकले हमास समर्थन के 50 पन्ने, युवक हिरासत में
Kanpur News – घाटमपुर के नौरंगा कस्बे में स्टेट बैंक के प्रिंटर ने अचानक फिलिस्तीन के समर्थन में सामग्री निकाल दी। बैंक मैनेजर ने ग्राहकों से पूछताछ की और एक युवक के फोन में संदिग्ध सामग्री पाई गई। युवक को पुलिस ने…

घाटमपुर, संवाददाता। घाटमपुर के नौरंगा कस्बे की स्टेट बैंक शाखा का प्रिंटर शुक्रवार को अचानक फिलिस्तीन के समर्थन और इजरायल के विरोध का साहित्य उगलने लगा। ताबड़तोड़ 50 पन्ने निकल आए तो हड़कंप मच गया। बैंक मैनेजर ने तुरंत दरवाजे बंद करा दिए और अंदर मौजूद ग्राहकों से पूछताछ की। इसमें एक युवक के मोबाइल में फिलिस्तीन समर्थन की सामग्री मिली। पता चला कि उसने अपना मोबाइल फोन किसी तरह वाई-फाई से कनेक्ट कर लिया था। मैनेजर ने युवक को पुलिस को सौंप दिया है। उससे देर रात तक पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया युवक नौरंगा कस्बे का ही है और पल्लेदारी करता है।
गुरुवार दोपहर वह बैंक में अपने खाते से रुपए निकालने पहुंचा था। उसके फोन में फिलिस्तीन और हमास के समर्थन, इजरायल से बदला, उसकी कंपनियों के बहिष्कार समेत तमाम आपत्तिजनक सामग्री थी। इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय ने बताया कि युवक के पास से दो मोबाइल फोन मिले हैं, लेकिन उसमें इस तरह का कोई व्हाट्सएप ग्रुप नहीं मिला। युवक के खाते में आठ लाख रुपए का लेन-देन भी हुआ है, लेकिन यह रुपया नौरंगा के ही दो व्यापारियों ने युवक के खाते में मंगवाया था। जो बाद में ले लिया गया। फोन कॉल में भी युवक ने किसी संदिग्ध व्यक्ति या फिर विदेश में बात नहीं की है। पुलिस युवक की व्हाट्सएप डिटेल मंगा रही है, ताकि उसके बारे में और जानकारियां जुटाई जा सकें। छानबीन की जा रही है।