बाइक चोरी कर भाग रहे आरोपित को भीड़ ने पकड़ा

Kanpur News – बाइक चोरी कर भाग रहे आरोपित को भीड़ ने पकड़ा बाइक चोरी कर भाग रहे आरोपित को भीड़ ने पकड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 3 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
बाइक चोरी कर भाग रहे आरोपित को भीड़ ने पकड़ा

चकेरी। केडीए चौराहे के पास बाइक चोरी कर भाग रहे आरोपित को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया। चकेरी के श्यामनगर रामपुरम निवासी श्रवण कुमार गुप्ता के अनुसार, दो अप्रैल की रात करीब आठ बजे वह बाइक से पत्नी और बच्चों को लेकर केडीए मार्केट गए थे, जहां पर वे बाइक खड़ी कर ठेले पर बच्चों के साथ आइसक्रीम लेने पहुंचे, तभी एक युवक उनकी बाइक का लॉक खोल बाइक लेकर भागने लगा। श्रवण कुमार ने देखा तो शोर मचाकर आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया, तभी लोगों ने युवक को पकड़ लिया। पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम बाबूपुरवा निवासी मोहम्मद हमजा बताया। आरोपित ने बताया कि वह घूम घूमकर बाइक चोरी करता है। फिर उसे स्क्रैप या सस्ते दामों में बेच देता है। थाना प्रभारी ने बताया, आरोपित से पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश की जा रही है।