अयूब, याह्या, मुशर्रफ से मुनीर तक,पाक जनरलों में इंडियन आर्मी को लेकर पागलपन

Written by:

Last Updated:

एक अमेरिकी एक्सपर्ट ब्रूस रिडेल ने कहा कि पाकिस्तान के जनरलों के दिलो- दिमाग में इंडियन आर्मी को लेकर एक अजीब तरह की सनक है. जिसके कारण वो बार-बार भारत के खिलाफ हमले करते रहते हैं.

अयूब, याह्या, मुशर्रफ से मुनीर तक,पाक जनरलों में इंडियन आर्मी को लेकर पागलपन

पाकिस्तानी सेना में भारत को लेकर अजीब सनक है.(Image:News18)

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तानी जनरलों में इंडियन आर्मी को लेकर अजीब पागलपन है.
  • हर जंग में हार के बावजूद पाकिस्तान भारत से टकराने की कोशिश करता है.
  • पाकिस्तान ने सीमा पार आतंकवाद और परमाणु जखीरे को बढ़ावा दिया है.

नई दिल्ली. पाकिस्तानी सेना के जनरलों में इंडियन आर्मी को लेकर एक तरह का अजीब पागलपन देखा जाता है. जनरल अयूब खान, याह्या खान, परवेज मुशर्रफ हों या अब असिम मुनीर, सबके सब भारत से टकराने की कोशिश करते हैं. इनका ये हाल तब है, जब हर जंग में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. अब एक अमेरिकी एक्सपर्ट ब्रूस ओ. रिडेल ने पाकिस्तानी जनरलों की इस सनक का कारण भी बता दिया है. ब्रूस रिडेल अमेरिकी सुरक्षा, मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और आतंकवाद के बड़े एक्सपर्ट माने जाते हैं. वह मौजूदा समय में ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन में सेंटर फॉर मिडिल ईस्ट पॉलिसी में एक सीनियर फेलो हैं.

ब्रूस रिडेल ने कहा कि पाकिस्तान की आर्मी को अब तक भारत के साथ हुई हर जंग में हार का सामना करना पड़ा है. इसके कारण वो समझ चुकी है कि सीधे लड़ाई में वो भारतीय सेना के सामने कहीं भी नहीं टिकती है. 1948 की कश्मीर जंग, 1965 और 1971 की जंग और 1999 की कारगिल जंग ने पाकिस्तानी सेना की पोल खोलकर रख दी है. इन सबसे पाकिस्तान ने भारत को परेशान करने के लिए दो तरफा नीतियों पर काम करना शुरू कर दिया.

ब्रूस रिडेल के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत में सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देने और अपने परमाणु जखीरे को लगातार बढ़ाने का काम किया है. पाकिस्तान दुनिया की टॉप तीन ऐसे देशों में शामिल है, जो आतंक की गतिविधियों को लगातार बढ़ाने का काम करता है. इसके साथ ही वो समझता है कि उसकी ये दो तरफा रणनीति भारत के खिलाफ कारगर साबित हो सकती है. भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देने की पाकिस्तान की नीति के नतीजे भारत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हुए हैं.

‘भारत का पानी भारत में ही बहेगा, भारत के ही काम आएगा’; PM मोदी की पाकिस्तान को दो टूक

ब्रूस रिडेल ने कहा कि भारत ने लंबे समय से पाकिस्तान के खिलाफ संयम बरता है. इससे पाकिस्तान को लगता है कि वो अपनी मनमर्जी के मुताबिक जो भी चाहे वो मनमानी कर सकता है. अब भारत ने जरूर कड़ रुख अपनाया है. इससे साफ है कि पाकिस्तान की दोतरफा आतंकी नीति का घड़ा अब भर चुका है. भारत को लेकर पाकिस्तानी सेना के जनरलों की सनक का जवाब अब जरूर दिया जाएगा.

homenation

अयूब, याह्या, मुशर्रफ से मुनीर तक,पाक जनरलों में इंडियन आर्मी को लेकर पागलपन

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *