अमित शाह ने पहलगाम के पीड़ितों के पोंछे आंसू, फिर आतंकियों को दे दी चेतावनी

Written by:

Last Updated:

Amit Shah Pजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोग मारे गए. अमित शाह ने श्रीनगर में मृतकों को पुष्पांजलि अर्पित की और पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकिय…और पढ़ें

अमित शाह ने पहलगाम के पीड़ितों के पोंछे आंसू, फिर आतंकियों को दे दी चेतावनी

अमित शाह जब इन पीड़ितों से मिलने पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था. (फोटो- X)

हाइलाइट्स

  • अमित शाह ने पहलगाम हमले के पीड़ितों से मुलाकात की
  • आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह
  • पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोग मारे गए.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. इन मृतकों का शव पहलगाम से श्रीनगर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शवों पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने इस भयावह हमले से जिंदा बचे लोगों का भी हाल चाल जाना और उन्हें भरोसा दिया कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें सजा दिलाने में सुरक्षा बल कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

अमित शाह जब इन पीड़ितों से मिलने पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था. कई लोग हाथ जोड़कर गृहमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहे थे. इस दौरान अमित शाह ने कुछ पीड़ितों से बातचीत करके उनका दुख दर्द सुना. पीड़ितों के उसी कई कम उम्र के लड़के भी खड़े थे. उनके ऊपर तो मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. अमित शाह ने उनके सिर पर हाथ फेरकर उन्हें दिलासा देने की कोशिश की.

इसके बाद अमित शाह पुलवामा में आतंकी हमले वाली जगह पहुंचे. अमित शाह का हेलिकॉप्टर सीधा उसी मैदान पर लैंड किया, जहां आतंकियों ने पर्यटकों को गोलियों से भून डाला था. गृह मंत्री वहां सुरक्षा बलों के आला अधिकारियों से बातचीत करके हालात का जायजा लिया और आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक्शन पर नजर रख रहे हैं.

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा, ‘पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा.’

इस हमले में शामिल आतंकियों एक ग्रुप फोटो भी सामने आई है. वहीं इनमें से तीन की स्केच भी जारी की गई है. ये आतंकी द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के बताए जा रहा है. यह आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का सहयोगी है. ये स्केच इस आतंकी हमले के चश्मदीद लोगों से पूछताछ करके तैयार करवाई गई है. सूत्र के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए अब TRF के हर आतंकियों की तस्वीरों को उस स्केच से मिलान करवाया जाएगा.

homenation

अमित शाह ने पहलगाम के पीड़ितों के पोंछे आंसू, फिर आतंकियों को दे दी चेतावनी

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *