अक्षय भोग के 100 दिन होने पर आज होगा भंडारा
Kanpur News – अक्षय भोग के 100 दिन होने पर आज होगा भंडारा अक्षय भोग के 100 दिन होने पर आज होगा भंडारा
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 9 April 2025 10:38 PM

कानपुर। जेसीआई ब्रह्मावर्त गुरुवार को अक्षय भोग के तहत भंडारे का आयोजन करेगा। अध्यक्ष तरुण सहगल ने बताया कि संस्था ने एक जनवरी से पूरे वर्ष अक्षय भोग में अन्न दान का संकल्प लिया था। प्रतिदिन 500 लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 100 दिन पूरे होने पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में कन्हैया अग्रवाल, नारायण लाहोटी, नितेश महेश्वरी, अदियता नोवाल, वीरेंदर द्विवेदी, पवन सिंह, विश्वनाथ गुप्ता, डॉ. एसके अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।