AI फोटो विवाद में फंसी UPSC टॉपर, पुलिस का नोटिस, 23 साल में बनी IAS

Written by:

Last Updated:

IAS Story, Smita Sabharwal:एक महिला आईएएस अधिकारी AI जनरेटेड फोटो के चक्‍कर में विवादों में हैं. कभी UPSC जैसी परीक्षा में ऑल इंडिया 4 रैंक (AIR 4) हासिल करने वाली इस अधिकारी को पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया है. …और पढ़ें

AI फोटो विवाद में फंसी UPSC टॉपर, पुलिस का नोटिस, 23 साल में बनी IAS

UPSC Topper, IAS Officer Smita Sabharwal; आईएएस स्‍मिता सभरवाल की कहानी.

हाइलाइट्स

  • आईएएस स्मिता सभरवाल AI फोटो विवाद में फंसीं.
  • पुलिस ने स्मिता सभरवाल को नोटिस जारी किया.
  • स्मिता ने 23 साल की उम्र में UPSC टॉप किया था.

IAS Story, Smita Sabharwal: AI जनरेटेड फोटो को लेकर विवादों में घिरने वाली आईएएस अधिकारी का नाम स्‍मिता सभरवाल है. स्‍मिता सभरवाल ने वर्ष 2000 की यूपीएससी सिविल सर्विसेज (UPSC CSE)की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 4 हासिल की थी उस समय उनकी उम्र महज 23 साल थी जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में रहीं एक साल की ट्रेनिंग के बाद वह 24 साल की उम्र में आईएएस बन गईं.इनदिनों वह तेलंगाना में पर्यटन और संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव हैं.

Who is Smita Sabharwal: बंगाल की रहने वाली हैं स्‍मिता
स्‍मिता सभरवाल मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. उनका जन्म 19 जून, 1977 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक बंगाली परिवार में हुआ था.पहले उनका नाम स्‍मिता दास है.उनके पिता कर्नल प्रणब दास भारतीय सेना में थे.स्‍मिता की शुरूआती पढाई लिखाई सिकंदराबाद के सेंट ऐन हाई स्कूल से हुई.यहां उन्‍होंने नेशनल लेवल पर ICSE परीक्षा में टॉप किया.इसके बाद उन्‍होंने हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन से कॉमर्स की डिग्री ली. ग्रेजुएशन के बाद स्‍मिता ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और वर्ष 2000 में इस परीक्षा में 4th रैंक हासिल की. उस समय उनकी उम्र 23 साल थी, जो चर्चा में रहा. अच्‍छी रैंक होने के कारण उनका सेलेक्‍शन तेलंगाना कैडर में आईएएस के लिए हो गया. ​​2001 में उन्होंने मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशासनिक प्रशिक्षण (IAS Training) लिया.

कहां-कहां रही पोस्‍टिंग
आईएएस बनने के बाद स्‍मिता सभरवाल की सबसे पहली पोस्‍टिंग चित्तूर के मदनपल्ले में उप-कलेक्टर के रूप में हुई. यहां पर उन्‍होंने भूमि राजस्व प्रबंधन और जिला प्रशासन के कार्यों की ट्रेनिंग ली.इसके बाद स्‍मिता ने कडप्पा में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA) के परियोजना निदेशक के रूप में काम किया. इस तरह वह कई अलग अलग पदों पर कार्यरत रहीं.अभी पिछले साल 11 नवंबर, 2024 को स्मिता सभरवाल को तेलंगाना में पर्यटन और संस्कृति विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया, जिसके बाद से वह यहीं कार्यरत हैं.

क्‍या है AI फोटो का विवाद
अब स्‍मिता सभरवाल AI जनरेटेड एक फोटो को लेकर विवादों में हैं. यह तस्‍वीर उन्‍होंने 31 मार्च को एक्‍स अकाउंट पर शेयर की थी. यह तस्‍वीर हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) के पास कांचा गाचीबोवली में 400 एकड़ के भूखंड के संबंध में जारी की गई थी जिसमें दो हिरण और एक मोर के साथ बुलडोजर दिखाया गया. जिसको लेकर तेलंगाना पुलिस ने आईएएस स्‍मिता सभरवाल के खिलाफ नोटिस जारी किया है.नोटिस में आईएएस अधिकारी से सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री के शेयर से संबंधित जानकारी मांगी गई है. पुलिस का आरोप है कि आईएएस स्‍मिता कांचा गच्चीबावली जमीन विवाद में गलत जानकारी फैला रही हैं. दरअसल, यह जमीन हैदराबाद यूनिवर्सिटी की है. प्रदेश सरकार इस 400 एकड़ जमीन पर आईटी पार्क बनाना चाहती है. जिसको लेकर छात्र और पर्यावरणविद इसका विरोध कर रहे हैं.विरोध करने वालों का कहना है कि यह वन भूमि है और यहां पर बड़ी संख्या में पेड़ पौधे और जानवर रहते हैं. सुप्रीम कोर्ट से इस जमीन पर निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है. यह मुद्दा वर्तमान में तेलंगाना हाई कोर्ट और सर्वोच्च न्यायालय दोनों में विचाराधीन है.अब इसी बीच बुलडोजर, हिरण, और मोर को दिखाने वाली एक तस्‍वीर वायरल होने लगी जो AI जनरेटेड है.

homecareer

AI फोटो विवाद में फंसी UPSC टॉपर, पुलिस का नोटिस, 23 साल में बनी IAS

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *