अगर कॉल सेंटर पर फोन न मिले तो करें मैसेज
Kanpur News – कानपुर में, अगर केस्को का हेल्पलाइन नंबर 18001801912 उपलब्ध नहीं है, तो शिकायत के लिए नए नंबर जारी किए गए हैं। मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा के अनुसार, ग्राहक 8287835233, 9151895638, 9151766681,…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 24 April 2025 10:40 PM

कानपुर। बिजली संबंधित शिकायत आने पर अगर केस्को का हेल्पलाइन नंबर 18001801912 न मिले तो अब शिकायत के लिए केस्को ने नए नंबर जारी किए हैं। केस्को के मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि 8287835233, 9151895638, 9151766681, 9151766682, 9151114604 और 8189045264 पर मैसेज करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।