अफ्रीका के नाइजर में झारखंड के 5 मजदूरों का नाइजर में अपहरण, परिजनों की गुहार
Last Updated:
Jharkhand News: अफ्रीका के नाइजर में गिरिडीह के पांच मजदूरों का उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया है. पूर्व विधायक विनोद सिंह ने परिवारों से मिलकर आश्वासन दिया है और सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, प्रशासन की ओ…और पढ़ें

नाइजर में गिरिडीह के पांच मजदूरों का उग्रवादियों ने किया अपहरण. सरकार से गुहार लगा रहे परिजन.
गिरिडीह/एजाज अहमद. पश्चिम अफ्रीका के नाईजर में गिरिडीह के रहने वाले पांच मजदूरों का अपहरण वहां पर काम करने के दौरान उग्रवादियों ने कर लिया है. सभी 15 महीने पहले केपीटीएल ट्रांसमिशन लाइन कंपनी में काम करने गए थे.जब से पांचो लोगों का उग्रवादियों ने अपहरण किया है तब से सभी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. लोग ईश्वर से इनकी सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं. इधर, बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है. उन्होंने मजदूरों की सुरक्षित वापसी का आश्वासन दिया है और साथ ही झारखंड के श्रम विभाग और वरिष्ठ अधिकारियों से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है. वहीं, बगोदर एसडीएम नरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि नाइजर की कंपनी के साथ मिलकर स्थानीय स्तर से सभी चीजों का पता कर रहे हैं.
बता दें कि जिन मजदूरों का अपहरण किया गया है उनमें दोंदलो पंचायत के संजय महतो, चंद्रिका महतो, राजू महतो, फजीत महतो और मुंडरो गांव के रहने वाले उत्तम महतो शामिल हैं. सभी जनवरी 2024 में नाइजर गए हुए थे. कंपनी में काम करने वाले अन्य मजदूरों ने बताया कि हमले के दौरान पांचो भारतीय मजदूर ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. अपहरण के लगभग एक सप्ताह बाद भी मजदूरों को उग्रवादियों के चंगुल से मुक्त नहीं कराया जा सका है.
बगोदर एसडीएम ने कहा, वापसी की कोशिश जारी
इस मामले को लेकर बगोदर एसडीएम नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि अफ्रीकन देश के नाईजर में काम के दौरान उग्रवादी हमला हुआ है जिसके बाद बगोदर के पांच लोग गायब हैं. अभी ये लोग नहीं मिले हैं. जिस कंपनी में ये लोग काम करते थे वह भी अपने स्तर से तलाश कर रही है. एसडीएम ने कहा कि गिरिडीह से जो अन्य लोग नाइजर में है वे भी कंपनी के साथ मिलकर स्थानीय स्तर से सभी चीजों का पता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस इलाके में ये लोग काम करते थे वह इलाका अशांत क्षेत्र है. प्रवासी सेल को सूचना दी गई है. हम लोग सभी की सकुशल वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं.
पीड़ित परिजनों से मिले पूर्व विधायक विनोद सिंह
पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि हमने लापता हुए लोगों के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली है. केपीटीएल कंपनी के अंतर्गत वे सभी मजदूर काम करते थे. वहां उनके मुंबई कार्यालय के प्रतिनिधियों से भी बात हुई है. साथ ही झारखंड के जो प्रवासी सेल खुला है वहां भी घटना की सूचना दी गई है. मजदूरों का नाम पता दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि झारखंड सरकार और केंद्र सरकार दूतावास के माध्यम से जो पांच श्रमिक लापता हुए हैं, उनकी वापसी कराएं.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan