अचानक आया तूफान और कांपने लगी इंडिगो की फ्लाइट, फिर पायलट ने दिखाई दिलेरी

Written by:

Last Updated:

Sringar Delhi Flight Turbulence Video: Indigo की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट हवा में अचानक आए तूफान और ओलों की मार में फंस गई. विमान बुरी तरह हिलने लगा और 227 यात्रियों की सांसें थम गईं. पायलट ने सूझबूझ से काम लिया औ…और पढ़ें

अचानक आया तूफान और कांपने लगी इंडिगो की फ्लाइट, फिर पायलट ने दिखाई दिलेरी

तेज ओले और तूफानी हवाओं की वजह से पायलट को फ्लाइट में इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी.

हाइलाइट्स

  • इंडिगो फ्लाइट तूफान में फंसी, 227 यात्री सुरक्षित.
  • पायलट ने सूझबूझ से श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई.
  • फ्लाइट की तकनीकी जांच और मेंटेनेंस जारी.

Storm Hit Indigo Flight: दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट हवा में जैसे ही आगे बढ़ी आसमान में हलचल मच गई. अचानक आए ओलों और तेज तूफान ने विमान को हिला कर रख दिया. प्लेन तेजी से डगमगाने लगा और यात्रियों की चीखें निकल पड़ीं. उस वक्त जहाज में मौजूद 227 लोगों को लगा कि उनकी जिंदगी यहीं खत्म हो जाएगी. लेकिन तभी पायलट ने सूझबूझ दिखाई और तुरंत श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी सिग्नल भेजा. इसके बाद जो हुआ वो हर किसी के लिए राहत लेकर आया.

इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 (VTIMD) दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी. रास्ते में अचानक खराब मौसम ने रास्ता रोक दिया. तेज ओले और तूफानी हवाओं की वजह से पायलट को फ्लाइट में इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी शुरू की गई.

पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में रेड अलर्ट के बीच आया बवंडर, 79 KM/घंटा की हवाएं, बारिश और ओले भी… मेट्रो रोकी गई

फ्लाइट ने आखिरकार 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कर ली. फ्लाइट में सवार सभी 227 यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं. इंडिगो की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि केबिन क्रू ने सभी तय प्रक्रियाओं का पालन किया और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई.

फ्लाइट में सवार सभी 227 यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं.

उड़ान के बाद एयरक्राफ्ट ‘ग्राउंडेड’ घोषित
इंडिगो ने एक आधिकारी बयान में कहा कि घटना के बाद एयरलाइन ने प्लेन को “Aircraft On Ground” यानी AOG घोषित कर दिया है. इसका मतलब है कि विमान फिलहाल उड़ान के लायक नहीं है. अब इसकी तकनीकी जांच और ज़रूरी मेंटेनेंस किया जाएगा. जब तक निरीक्षण पूरा नहीं होता फ्लाइट ऑपरेशन फिर से शुरू नहीं हो सकेगा.

फ्लाइट ने आखिरकार 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कर ली.

यात्रियों को ऐसे मिली राहत
फ्लाइट की लैंडिंग के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट की टीम तुरंत सक्रिय हो गई. यात्रियों को आराम और जरूरी सहायता मुहैया कराई गई. इंडिगो ने बताया कि यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी भलाई का पूरा ध्यान रखा गया. फ्लाइट दोबारा तभी उड़ सकेगी जब सुरक्षा जांच पूरी हो जाएगी.

About the Author

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

अचानक आया तूफान और कांपने लगी इंडिगो की फ्लाइट, फिर पायलट ने दिखाई दिलेरी

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *