अभिभावक-शिक्षक संवाद से छात्राओं के भविष्य निर्माण का खाका खींचा

Kanpur News – कानपुर के एएनडी महाविद्यालय में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और विभिन्न विषयों में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। प्राचार्या ने…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 7 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
अभिभावक-शिक्षक संवाद से छात्राओं के भविष्य निर्माण का खाका खींचा

कानपुर,संवाददाता एएनडी महाविद्यालय में सोमवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई। महाविद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्राचार्या ने छात्राओं को कौशल विकास विकसित करने के लिए प्रेरित किया। विभिन्न विषयों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। शिक्षक-अभिभावक संघ की प्रभारी प्रो. नीलम चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्या प्रो. ऋतंभरा संग अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर की शुरुआत की। शिक्षक-अभिभावक संघ प्रभारी प्रो. नीलम चौहान नेरूपरेखा प्रस्तुत की। डॉ. पुष्पा चौधरी ने विभिन्न उपलब्धियों से परिचित कराया। प्रो. राजकिशोरी सिंह ने महाविद्यालय की विभिन्न रोजगारपरक एवं कैरियर परामर्श संबंधी गतिविधियों से छात्राओं का परिचय कराया। प्रो. नीलम चौहान ने अन्य शिक्षिकाओं संग अभिभावकों की विभिन्न दुविधाओं को स्पष्ट किया। समिति के सदस्यों द्वारा अभिभावकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रो.रीता चौधरी ने मंच का सफल संचालन किया। प्रो. हितैषी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। छात्राएं मान्या, आयुषी, आरोही, नीतिका, मानसी, खुशी, तमन्ना, उर्वशी, नईमा आदि मौजूद रहीं।