अब तालाबों की मिट्टी पर खनन माफिया की नजरे, हर दिन खोद रहे
Kanpur News – सरवनखेड़ा,संवाददाता। गजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतरा सड़वा गांव में पुराने टॉवर

सरवनखेड़ा,संवाददाता। गजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतरा सड़वा गांव में पुराने टॉवर के पास बने तालाब से रात में खनन माफिया ने खुदाई कर मिट्टी बेच डाली। माफिया की दबंगई और बड़ों के संरक्षण के कारण गांव के लोग भी चुप होकर बैठ रहे हैं। वहीं मिट्टी बेचने के बाद थोड़ा-थोड़ा वहां पर पानी भरा गया है ताकि उसके निशान न रहें। इन दिनों गजनेर क्षेत्र के अवैध खनन का बोलबाला है। दो दिन से लगातार सरवनखेड़ा ब्लॉक के सड़वा गांव में ही तालाब की जगह खोदकर के मिट्टी बेचने का काम चल रहा था और जिम्मेदार अपनी आंखें मूंद बैठे हैं।
गर्मी के दिनो में तालाब में पानी रहता है तो जानवरों के काम आता है । मगर यहां तालाब को खाली कर दिया गया है और जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी निकाल कर बेचने का काम जारी है। उसको बेच कर अपना जेब भर रहे हैं। मिट्टी खनन माफिया के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। तालाब की मिट्टी खनन करके बेचने की किसने अनुमति दी यह भी कोई बताने वाला नहीं है। लोगों ने इसकी शिकायत भी की पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सड़वा गांव में ग्रामीणों का कहना है यदि मिट्टी खोदने के सूचना यदि पुलिस लेखपाल या खनन विभाग को देने पर भी कुछ नहीं होता है केवल अभी दिखवाते है कहकर के फिर फोन तक नहीं उठाते हैं। -अब गांव में एक हजार रुपये प्रति ट्राली बिक रही मिट्टी: कुछ दबंग लोग बाहरी लोगों के साथ मिलकर के मिट्टी बेच रहे हैं। लगातार तीन दिन से मिट्टी का खनन अवैध रूप से जारी है। दिन ढलते ही जेसीबी मशीन के द्वारा खनन कर दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से ढोया जा रहा है। यहां रातभर ट्रैक्टर ट्रॉली से करीब 100 ट्रॉली तक बने प्लाटों में मिट्टी पड़ रही है।